Advertisement

फैक्ट चेक: कोल्हापुर में किसी नूपुर शर्मा समर्थक ने नहीं काटा मुस्लिम शख्स का गला, झूठी है ये खबर

नूपुर शर्मा मामले को लेकर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में नूपुर शर्मा के किसी समर्थक ने मुस्लिम शख्स का गला काट दिया है. लेकिन इस दावे की सच्चाई कुछ और है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रउफ नाम के एक शख्स ने नरेश नाम के एक नूपुर शर्मा समर्थक को गला काटने की धमकी दी. इसके बाद नरेश ने आत्मरक्षा में रउफ का ही गला काट दिया.
सच्चाई
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. कोल्हापुर के एसपी शैलेश बलकवडे ने ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

नूपुर शर्मा मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक बेहद सनसनीखेज दावा वायरल हो गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में नूपुर के एक हिंदू समर्थक नरेश ने रउफ नाम के एक मुस्लिम का गला काट दिया, क्योंकि वो उसे मारने की धमकी दे रहा था.

फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह कोल्हापुर की इस कथित घटना की चर्चा हो रही है. 
 
एक शख्स ने इसके बारे में फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर "रऊफ" ने 'नरेश' की गर्दन रेतने की दी थी धमकी. नरेश ने आत्मरक्षा में रउफ की ही गर्दन उड़ा दी.. #कोल्हापुर. जय श्रीराम”.
 
इस कथित घटना के हत्यारे नरेश की बहुत सारे लोग तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उसने रउफ नाम के मुस्लिम का गला काट कर बहुत अच्छा काम किया.

Advertisement

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि कोल्हापुर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. वहां के एसपी शैलेश बलकवडे ने खुद ‘आजतक’ को ये बताया है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

सबसे पहले हमने ऐसी किसी घटना के बारे में पता करने के लिए हिंदी, अंग्रेजी और मराठी कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. लेकिन हमें ऐसी एक भी न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें ऐसे किसी मामले का जिक्र हो. 
 
नूपुर शर्मा मामला पिछले काफी समय से लगातार चर्चा में बना हुआ है. इससे जुड़ी छोटी से छोटी घटना भी सुर्खियों में आ ही जाती है. जाहिर है, अगर नूपुर शर्मा के किसी समर्थक ने किसी मुस्लिम का गला काट दिया होता, तो इसे लेकर देश की सभी मीडिया वेबसाइट्स में खबर छपी होती. लेकिन, हमें ऐसा कुछ नहीं मिला. 
 
हमने पक्की जानकारी पाने के लिए कोल्हापुर के एसपी शैलेश बलकवडे को फोन किया. उन्होंने हमें बताया कि नूपुर शर्मा मामले को लेकर लगातार फर्जी खबरें वायरल हो रही हैं. ये भी ऐसी ही एक मनगढ़ंत खबर है. 
 
कोल्हापुर के ‘आजतक’ संवाददाता दीपक सूर्यवंशी ने भी हमें यही बताया कि ये सिर्फ एक अफवाह है. हमने इस बारे में जानकारी पाने के लिए कोल्हापुर के कुछ दूसरे पत्रकारों से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि ऐसा कोई मामला वहां सुनने में नहीं आया है. 
 
नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से हुई हत्याएं 
 
21 जून को महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे नाम के एक फार्मासिस्ट की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद 28 जून को गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी नाम के दो युवकों ने राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल नाम के एक टेलर को जान से मार दिया. कन्हैयालाल और उमेश कोल्हे- दोनों के ही सोशल मीडिया अकाउंट से नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखा गया था.

Advertisement

साफ है, सांप्रदायिक एंगल वाली एक काल्पनिक कहानी को शेयर करके लोगों को भड़काने की कोशिश की जा रही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement