Advertisement

फैक्ट चेक: इमरान खान के समर्थकों को पाक आर्मी ने बख्तरबंद गाड़ी से कुचला? जानें इस वीडियो की सच्चाई 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें कुछ यूजर्स ऐसा कह रहे हैं कि पाकिस्तान आर्मी ने इमरान खान के समर्थकों पर एक बख्तरबंद गाड़ी चढ़ा दी है. हालांकि यह सच नहीं है. हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए कि ये वीडियो कब और कहां का है. लेकिन, इतना साफ है कि ये एक पुराना वीडियो है. 

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इमरान खान के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पाकिस्तान की आर्मी ने गाड़ी चढ़ा दी. 
सच्चाई
ये वीडियो कम से कम दो साल पुराना है. इसका पाकिस्तान में फिलहाल हो रही पुलिस कार्रवाई से कोई लेना-देना नहीं है. 
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अदालत से रिहाई मिलने के बावजूद देश में बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. पाकिस्तान में अब तक हिंसा और पथराव करने वाले 500 से भी ज्यादा लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और बाकियों की तलाश अब भी जारी है. 

इसी बीच एक वीडियो शेयर करते हुए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ऐसा कह रहे हैं कि पाकिस्तान आर्मी ने इमरान खान के समर्थकों पर एक बख्तरबंद गाड़ी चढ़ा दी है. वायरल हो रही इस भयानक वीडियो में वाकई एक वाहन को सड़क पर मौजूद लोगों की भीड़ को कुचलते देखा जा सकता है. 

Advertisement

 

ऐसे कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो कम से कम दो साल पुराना है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो अप्रैल 2021 के एक ट्वीट में मिला. इससे इतना साफ होता है कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. 

थोड़ा और खोजबीन करने पर हमें ये वीडियो यूट्यूब पर मिला जिसे 14 अप्रैल 2021 को शेयर किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ये घटना रहीम यार खान की है, जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने गाड़ी चढ़ा दी थी. रहीम यार खान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक शहर है. 

पाकिस्तान के कुछ मीडिया पोर्टल्स समेत कई लोगों ने ये वीडियो 2021 में रहीम यार खान में हुई एक घटना का बताते हुए शेयर किया था. इसके अलावा, पाकिस्तान के ट्राइबल क्षेत्र ‘FATA’ से जुड़े एक फेसबुक पेज ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि इस घटना में पुलिस की गाड़ी के नीचे आने से एक लड़के की मौत हो गई थी. 

Advertisement
 

हमें इस घटना से जुड़ा एक और वीडियो मिला. इसमें कुछ लोगों को एक एम्बुलेंस में बैठे देखा जा सकता है. एम्बुलेंस में एक लड़का लेटा हुआ है. वहां मौजूद लोग वीडियो में बताते हैं कि पुलिस वालों ने इस लड़के के ऊपर बख्तरबंद गाड़ी चढ़ा दी.

इस वीडियो में एम्बुलेंस के पीछे एक ईमारत दिखाई दे रही है. हमने गूगल पर रहीम यार खान में मौजूद कुछ अस्पतालों की तस्वीरें देखीं. हमने पाया कि वीडियो में दिखने वाली ईमारत रहीम यार खान में मौजूद शेख जायद अस्पताल से पूरी तरह मेल खाती है. 

साथ ही, पोस्ट में इस घटना में जान गंवाने वाले लड़के का नाम उर्दू में दिया गया है. इसे सर्च करने पर हमें कई ट्वीट्स मिले जिनमें एक लड़के की तस्वीर शेयर कर बताया गया था कि रहीम यार खान में पुलिस की गाड़ी के नीचे आने से उसकी मौत हो गई.  

इसके अलावा एक ट्वीट में बताया गया है कि ये लड़का कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ (TLP) का कार्यकर्ता था. 

14 अप्रैल 2021 को छपी ‘डॉन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘तहरीक-ए-लब्बैक’ के नेता अल्लामा साद हुसैन रिजवी की गिरफ्तारी के बाद लाहौर में पुलिस और टीएलपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इसमें एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों की मौत हुई थी. साथ ही, रहीम यार खान के बहादुरपुर चौक में एक व्यक्ति की मौत की बात भी इस रिपोर्ट में लिखी है. 

Advertisement

हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए कि ये वीडियो कब और कहां का है. लेकिन, इतना साफ है कि ये एक पुराना वीडियो है. 

(संजना सक्सेना)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement