Advertisement

फैक्ट चेक: खंभे के तार काट रहे लड़के का ये वीडियो पाकिस्तान का है, सांप्रदायिक दावे के साथ भारत में हुआ वायरल

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची का है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये मुस्लिम लड़का खंभा काट रहा है ताकि इसके गिरने से हिंदू मर जाएं.
सच्चाई
ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची का है. ये कम से कम जून 2023 से इंटरनेट पर मौजूद है
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

एक खंभे के अंदर लगे तारों को काटते युवक का वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग कह रहे हैं कि ये एक मुस्लिम है जो हिंदुओं को मारने के मकसद से साजिशन खंभा कमजोर कर रहा है.

इस चौंकाने वाले वीडियो की शुरुआत में दिखता है कि कुर्ता-पायजामा पहने हुए एक लड़का, सड़क किनारे बने एक बड़े नाले के पास खड़ा है. नाले के किनारे बनी बाउंड्री पर एक खंभा लगा है. कुछ सेकंड बाद ये लड़का खंभे और बाउंड्री के जॉइंट के बीच में कोई औजार डालकर कुछ काटने की कोशिश करता है. इसके बाद लड़के का वीडियो बना रहा कोई आदमी उसे डांट-फटकार कर भगा देता है.  

Advertisement

वीडियो को पोस्ट करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “ये लड़का बिजली के खंभे को जैसे काट रहा है, वैसे ही देश की जड़ें भी ये जिहादी खोद रहे हैं. आप इसके कपड़े देख कर इसके धर्म का अंदाजा लगा सकते हैं. ये पोल के नट को काट रहा है, पोल गिरेगा और उसमें कई लोग मारे जायेंगे, फिर खबर ये आएगी कि पोल गिरने की वजह से कुछ लोग दुर्घटना में मारे गए.”

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वीडियो को भारत का मानकर लोग कमेंट सेक्शन में लड़के के लिए काफी भला-बुरा लिख रहे हैं. उनका कहना है कि इसका वीडियो बनाने के बजाए लड़के को पुलिस के हवाले कर देना चाहिए था.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान के कराची का है.

Advertisement

कैसे पता चली सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को सर्च करने पर पता चला कि ये वीडियो पिछले साल जून-जुलाई में भी काफी वायरल हुआ था. उस समय भी इसे भारत का मानकर शेयर किया गया था.

इस दौरान वीडियो को कई पाकिस्तानी यूजर्स ने भी उर्दू कैप्शन के साथ पोस्ट किया था. इन्हीं में से कुछ ने यूट्यूब और फेसबुक पर बताया था कि ये वीडियो कराची के मंजूर कॉलोनी, मारवत पार्क नाम के किसी इलाके का है.


इस जानकारी की मदद से हमने इस जगह को गूगल मैप्स पर सर्च करने की कोशिश की. हमें कराची स्थित मारवत पार्क नाम की एक जगह मिली. गौर करने वाली बात है कि इस जगह के सैटेलाइट व्यू में एक वैसा ही नाला दिख रहा है जो वायरल वीडियो में नजर आता है.


हमें फेसबुक पर मारवत पार्क से संबंधित उर्दू भाषा की कुछ खबरें भी मिलीं. इनमें से एक खबर में मारवत पार्क का वीडियो दिखाया गया है. इस वीडियो में पार्क के आसपास ठीक वैसी ही डिजाइन के घर नजर आ रहे हैं जिन्हें वायरल वीडियो में देखा जा सकता है.


इसके अलावा हमें कुछ पाकिस्तानी खबरें भी मिलीं जिनमें बताया गया है कि कैसे कराची में पुलिस ने टेलीकॉम के केबल-तार चुराते हुए चोरों के गैंग को पकड़ा. अगर वायरल वीडियो को भी ध्यान से सुनें, तो सुनाई देगा कि वीडियो शूट कर रहे आदमी के सवाल-जवाब करने पर लड़का बताता है कि वो तार काट रहा था. आदमी उससे बोलता है, “तूने तार लगाई है जो इसे काट रहा है”.

Advertisement

ऐसा हो सकता है कि ये लड़का भी चोरी करने के इरादे से केबल-तार काट रहा हो. हालांकि हम इस बात कि पुष्टि नहीं करते कि लड़का खंभे के साथ क्या कर रहा था. लेकिन यहां ये बात साफ हो जाती है कि इस वीडियो का भारत से कुछ लेना-देना नहीं है. ये पाकिस्तान के कराची का महीनों पुराना वीडियो है, जिसे सांप्रदायिक एंगल देकर भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स शेयर कर रहे हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement