Advertisement

फैक्ट चेक: पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने ये टीवी 2018 एशिया कप के वक्त तोड़ा था, न कि इस बार

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. इसके बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ क्रिकेट फैंस टीवी तोड़ रहे हैं. इसको 28 अगस्त के मैच के बाद का बताया जा रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. यह वीडियो 2018 के एशिया कप का है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ‘एशिया कप 2022’ में पाकिस्तान की हार से हताश वहां के फैंस ने गुस्से में टीवी तोड़ दिए.
सच्चाई
ये वीडियो साल 2018 का है जब ‘एशिया कप’ में पाकिस्तान टीम की बांग्लादेश के हाथों हार से नाराज वहां के क्रिकेट फैंस ने टीवी सेट तोड़े थे.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को ‘एशिया कप 2022’ के अपने पहले मुकाबले में पांच विकेट से हार मिली. अब ग्रुप राउंड में उसका एक ही मुकाबला बचा है और उस पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के टीवी तोड़ने का एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में कुछ लोगों का ग्रुप एक टीवी पकड़कर भागा-भागा आता है और इसके बाद उसे जोर से जमीन पर पटक देता है. फिर ग्रुप में मौजूद लोग चिल्लाते हुए टीवी पर लातें मारने लगते हैं. कुछ देर बाद इसी ग्रुप में से एक नीली टी-शर्ट वाला शख्स कैमरे के सामने आता है और कहता है, “आज पाकिस्तान की हार पे हमें बहुत अफसोस है. जिस तरीके से...”

Advertisement


इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि ये पाकिस्तान की ‘एशिया कप 2022’ में हार पर वहां के हताश फैंस का रिएक्शन है. जैसे कि, एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान से रुझान आने शुरु हुए #INDvsPAK #AsiaCup2022 #TeamIndia”.

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2018 का है. वीडियो में दिख रहे लोगों ने टीवी इसलिए तोड़ा था क्योंकि ‘एशिया कप 2018’ में पाकिस्तान को बांग्लादेश ने 37 रन से हरा दिया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

कीवर्ड्स के जरिये तलाशने पर हमें यूट्यूब पर वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन मिला. यहां पर इसे 28 सितंबर, 2018 को पोस्ट किया गया था. इस वीडियो में नीली टी-शर्ट वाले व्यक्ति की पूरी बात सुनी जा सकती है.

Advertisement

वो कहता है, “आज पाकिस्तान की हार पे हमें बहुत अफसोस है. जिस तरीके से... क्योंकि... ये जितनी आवाम है... आज पाकिस्तान के हारने पे हम बहुत ज्यादा दिल हमारे रो रहे हैं. क्योंकि अफगानिस्तान से भी कोई अच्छा मैच नहीं खेला. इंडिया से ...हम हारते रहे. और आज, बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से भी हम हार गए. जिसका हमें दिली अफसोस है.” इतना कहने के बाद ये शख्स कहता है कि खालिद लतीफ, शरजील खान को टीम में वापस लाया जाए.  

साफ पता लग रहा है कि इस वीडियो को क्रॉप करके सिर्फ इसका शुरुआती हिस्सा वायरल किया जा रहा है ताकि कोई इसकी असलियत न जान पाए.

खालिद लतीफ और शरजील खान नाम के जिन खिलाडि़यों का यहां जिक्र किया गया है, दरअसल उस वक्त उन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते बैन लगा हुआ था.


 
यूट्यूब वीडियो में मिली जानकारियों की मदद से हमने उर्दू कीवर्ड्स के जरिये वायरल वीडियो को फेसबुक पर सर्च किया. ऐसा करने पर हमें ये पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल ‘समा टीवी’ के फेसबुक पेज पर 27 सितंबर, 2018 की एक पोस्ट में मिला. यहां इसके साथ एक उर्दू कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “पाकिस्तान की हार से खफा क्रिकेट प्रेमियों ने तोड़ा टीवी.”

Advertisement

पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘ARY News’ ने भी इस वीडियो को अपनी 28 सितंबर, 2018 की रिपोर्ट में शामिल किया था. इस रिपोर्ट की उर्दू हेडलाइंस का गूगल लेंस से अनुवाद करके हमें पता लगा कि इसमें भी इस वीडियो को 2018 के एशिया कप से संबंधित बताया गया है.

साल 2018 के जिस मैच में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया, वो 26 सितंबर को अबू धाबी, यूएई में हुआ था. साफ है, पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों के टीवी तोड़ने का एक पुराना वीडियो अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement