Advertisement

फैक्ट चेक: जयपुर में हुए सड़क हादसे का नहीं, ये वीडियो एक फिल्म की शूटिंग का है

सोशल मीडिया पर इस समय सड़क हादसे का वीडियो काफी चर्चा में हैं. इस वीडियो में किसी सड़क के किनारे पर कुछ लोग खड़े हुए हैं और बीचों-बीच पीले रंग का कुछ सामान रखा दिख रहा है. इस बीच काले रंग की एक कार तेजी से आती है और सड़क पर रखे सामान पर चढ़ कर पलट जाती है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सड़क हादसे का ये वीडियो जयपुर का है, जिसमें एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की मौत हो गई.
सच्चाई
ये वीडियो किसी हादसे का नहीं, बल्कि ‘डॉन 360’ नाम की एक फिल्म की शूटिंग का है
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:18 PM IST

सोशल मीडिया पर इस समय सड़क हादसे का वीडियो काफी चर्चा में हैं. इस वीडियो  में किसी सड़क के किनारे पर कुछ लोग खड़े हुए हैं और बीचों-बीच पीले रंग का कुछ सामान रखा दिख रहा है. इस बीच काले रंग की एक कार तेजी से आती है और सड़क पर रखे सामान पर चढ़ कर पलट जाती है. बेकाबू होकर गिरती-पड़ती इस कार को देख वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं. इसके बाद, कार के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट जाती है. 

Advertisement

लोगों की मानें तो ये वीडियो जयपुर का है, और ‘बीकानेरी शेरनी’ इस सड़क हादसे का शिकार हो गयीं.  उनकी तस्वीरें इस वीडियो पर लगी हुई हैं

‘बीकानेर की शेरनी सोनू’ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें अगस्त 2024 में बीकानेर की पुलिस ने अफीम का प्रचार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. खबरों के मुताबिक, इस महिला का असली नाम मोनिका राजपुरोहित है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ‘बीकानेर की शेरनी’ किसी हादसे का शिकार नहीं हुई हैं. साथ ही, वायरल हो रहा वीडियो किसी हादसे का नहीं, बल्कि एक फिल्म की शूटिंग का है. 

क्या हादसे का शिकार हुई ‘बीकानेर की शेरनी’?

अगर कोई नामी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इतने खौफनाक सड़क हादसे का शिकार हुआ होता, तो इस बारे में खबरें 
जरूर छपतीं. लेकिन, हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. 

Advertisement

इसके बाद हमने ‘बीकानेर की शेरनी सोनू’ का इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया. 3 दिसंबर को इस अकाउंट से एक इंस्टाग्राम स्टोरी  शेयर की गई थी, जिसमें उन्हें किसी लड़की के साथ जिम में देखा जा सकता है. वहीं, 4 दिसंबर को उन्होंने अपनी कार के साथ पोज करते हुए फोटो  और वीडियो पोस्ट किए थे. इससे ऐसा लगता है कि वो हाल-फिलहाल में किसी सड़क हादसे का शिकार नहीं हुई हैं. 

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 24 नवंबर के एक पोस्ट में मिला . इसमें बताया गया है कि ये ‘डॉन 360’ नाम की एक मूवी की शूटिंग का वीडियो है. 

‘Don 360’, ‘movie’, और ‘stunt’ कीवर्ड सर्च करने पर हमें इस घटना का एक अलग एंगल से बना वीडियो मिला . वीडियो की शुरुआत में कोई व्यक्ति ‘एक्शन’ बोलता है और फिर सड़क पर कार चलने लगती है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ लोग कैमरा लेकर इस पूरी घटना को शूट कर रहे हैं. हादसे के बाद, यहां मौजूद लोग पलटी हुई इस कार को सीधा करते हैं और फिर उसमें से एक शख्स बाहर निकलता है. उसे देखते ही सभी लोग तालियां बजाने लगते हैं. 

Advertisement

‘डॉन 360’ एक साउथ इंडियन फिल्म ( ) है, जिसमें प्रिया हेगड़े और भारत कृष्ण ने अभिनय किया है.  

साफ है, वायरल वीडियो कोई असल घटना का नहीं, बल्कि फिल्म की शूटिंग का है.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement