Advertisement

फैक्ट चेक: चटख मेकअप और बरगंडी हेयर कलर वाली राघव चड्ढा की ये फोटो एडिटेड है

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो एडिटिंग के जरिये बनाई गई है. ये बात सच है कि हाल ही में राघव ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ के एक शो में रैंप वॉक किया था. लेकिन शो के वीडियो और तस्वीरों में न तो उनके चेहरे पर गहरा मेकअप नजर आ रहा है और न ही बालों में बरगंडी कलर.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये फोटो आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की है जिन्होंने चेहरे पर चटख मेकअप किया हुआ है और बालों में बरगंडी हेयर कलर लगाया हुआ है.
सच्चाई
ये फोटो फर्जी है. इसमें एडिटिंग के जरिये राघव के चेहरे पर गहरा मेकअप और बालों में हेयर कलर लगाया गया है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली ,
  • 02 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

होठों पर गहरी लिपस्टिक, गालों पर ब्लश और बालों में बरगंडी हेयर कलर वाली आप नेता राघव चड्ढा की फोटो शायद अब तक सोशल मीडिया के जरिये आप तक भी पहुंच चुकी होगी.

इसे शेयर करते हुए बहुत सारे लोग राघव का मजाक उड़ा रहे हैं और उन पर तंज भी कस रहे हैं. मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने इसके बारे में लिखा, “आइए आपको मिलाते हैं करण जौहर के नए वर्जन से. इसको तो आप पहचानते ही होंगे. ये हैं राघव चड्ढा.”

Advertisement

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.


इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो एडिटिंग के जरिये बनाई गई है. ये बात सच है कि हाल ही में राघव ने ‘लैक्मे फैशन वीक’ के एक शो में रैंप वॉक किया था. लेकिन शो के वीडियो और तस्वीरों में न तो उनके चेहरे पर गहरा मेकअप नजर आ रहा है और न ही बालों में बरगंडी कलर.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल फोटो को सर्च करने पर ये हमें आम आदमी पार्टी की नेशनल सोशल मीडिया टीम की सदस्य अंकिता शाह की एक ट्विटर पोस्ट में मिली. इसकी तुलना वायरल फोटो से करने पर साफ हो जाता है कि इसे एडिट करके मेकअप और हेयर कलर अलग से जोड़ गया है.

‘फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया’ ने 27 मार्च 2022 को इंस्टाग्राम पर राघव चड्ढा के रैंप वॉक करने से ठीक पहले का वीडियो डाला था. इस वीडियो में राघव ने बताया था कि वो अपने अंकल फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा के शो में वॉक करने वाले हैं और काफी डरे हुए हैं. इस वीडियो में भी राघव के चेहरे से गहरा मेकअप और बालों से कलर नदारद है.

Advertisement

 

साफ है, कि राघव के रैंप वॉक की एक फोटो को जानबूझकर एडिट करके वायरल किया जा रहा है और उनका मजाक उड़ाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement