Advertisement

फैक्ट चेक: हाथों में त्रिशूल और माथे पर लंबा तिलक लगाए प्रियंका गांधी की ये तस्वीर है फर्जी

प्रियंका की एक तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि जिस अंदाज में प्रियंका चुनाव से पहले मंदिर-मंदिर घूम रही हैं, कहीं वो राधे मां न बन जाएं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रियंका गांधी की ये तस्वीर हाल-फिलहाल की है जब उन्होंने यूपी के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.
सच्चाई
ये तस्वीर तीन साल पुरानी है. एडिटिंग के जरिये प्रियंका के हाथों में त्रिशूल अलग से जोड़ा गया है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:56 AM IST

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. लगभग सभी पार्टियों के नेता इस सियासी जंग में उतर चुके हैं. कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी यूपी के अलग-अलग जिलों में जाकर लोगों से संवाद कर रही हैं.

इस बीच प्रियंका की एक तस्वीर को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि जिस अंदाज में प्रियंका चुनाव से पहले मंदिर-मंदिर घूम रही हैं, कहीं वो राधे मां न बन जाएं. वायरल तस्वीर में प्रियंका ने लाल साड़ी पहनी हुई हैं. उनके हाथों में एक त्रिशूल और मस्तक पर एक लंबा तिलक लगा दिख रहा है. फोटो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे प्रियंका ध्यान लगाकर बैठी हों. उनके आस-पास कुछ लोगों को भी देखा जा सकता है.

Advertisement

ट्विटर पर एक यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, "जिस तेजी से #पिंकी जी मंदिर मंदिर घूम रही है.. #इलेक्शन आते आते कही #राधे_माँ ना बन जाये ?".

  

इस ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AWFA) ने पाया कि वायरल तस्वीर में एडिटिंग के जरिये प्रियंका के हाथों में त्रिशूल को अलग से जोड़ा गया है. असली तस्वीर में उन्होंने एक छोटा सा तिलक लगा रखा है जिसे एडिट करके लंबा कर दिया गया है. ये तस्वीर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले की है जब प्रियंका ने यूपी स्थित मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना की थी.

क्या है सच्चाई

रिवर्स सर्च की मदद से हमें असली तस्वीर 'इंडिया टीवी' की एक रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट में देखा जा सकता है कि तस्वीर में प्रियंका हाथ बांधे ध्यान लगाकर बैठी हैं. तस्वीर में प्रियंका के हाथों में न तो त्रिशूल है और न ही उनके माथे पर लगा तिलक वायरल फोटो की तरह लंबा है.

Advertisement

19 मार्च 2019 की इस रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 2019 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले यूपी स्थित मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर पहुंची थीं जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की थी. पूजा के बाद प्रियंका ने वहां मौजूद विजिटर बुक में एक संदेश लिखा था. ये संदेश था, “आज यहां आकर, अपने पूर्वजों के पंडों से मिलकर और सबकी श्रद्धा का एहसास होते हुए मुझे बहुत खुशी हुई”. इस संदेश के नीचे प्रियंका गांधी ने 'जय माता दी' भी लिखा था.

प्रियंका के इस दौरे की तस्वीरें उस समय उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की थी.

"आज यहाँ आकर, अपने पूर्वजों के तीर्थ पुरोहितों से मिलकर और सबकी श्रद्धा का एहसास करके मुझे बहुत खुशी हुई": श्रीमती @priyankagandhi
मां विन्ध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल धाम, मिर्ज़ापुर pic.twitter.com/eHHJ3ihN00

— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 19, 2019

हाल ही में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसान न्याय रैली को संबोधित किया था. अपने संबोधन से ठीक पहले उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर और दुर्गाकुंड स्थित कुष्मांडा देवी के मंदिर में पूजा की थी.

ये बात सही है कि प्रियंका ने हाल ही में यूपी के मंदिरों में पूजा की थी लेकिन प्रियंका की जो तस्वीर वायरल हो रही है वो तीन साल पुरानी फोटो को एडिट करके बनाई गई है.

Advertisement

(सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ)
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement