Advertisement

फैक्ट चेक: पीएम मोदी को संत प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुनते दिखाता ये वीडियो एडिटेड है

सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद महाराज से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुना. फैक्ट चेक में ये वीडियो फर्जी साबित हुआ है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम मोदी सहित कई बड़े अधिकारी संत प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुन रहे हैं.
सच्चाई
ये वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो बालासोर ट्रेन हादसे के बाद हुई समीक्षा बैठक का है, जिसमें पीएम मोदी और कुछ अन्य लोगों को एक महिला अधिकारी ने टीवी के जरिये हादसे से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी थी.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. क्रिकेटर विराट कोहली, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, और गायक बी प्राक सहित कई नामचीन लोग उनसे मिलने पहुंच चुके हैं.


और अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई बड़े अधिकारी किसी मीटिंग हॉल में टीवी पर प्रेमानंद महाराज का प्रवचन सुनते दिखाई दे रहे हैं. टीवी पर चल रहे इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज, मोहन भागवत के सामने अपने विचार बता रहे हैं. दरअसल, हाल ही में मोहन भागवत, प्रेमानंद महाराज से मिलने उनके वृंदावन स्थित धाम पहुंचे थे. इसका वीडियो प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 29 नवंबर 2023 को शेयर किया गया था.

Advertisement


वीडियो के साथ कहा जा रहा है पीएम मोदी भी प्रेमानंद महाराज को सुन रहे हैं. कैप्शन में एक यूजर ने लिखा, “वीडियो को पूरा सूने व देशहित में आगे से आगे शेयर करे और महाराज श्री के मुख से निकले वचनो पर ध्यान देने आवश्यकता है! मोदीजी समेत सब सुन रहें है जय श्री राम”.


इस कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर कई लोग शेयर कर चुके हैं.


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है. असली वीडियो बालासोर ट्रेन हादसे के बाद हुई समीक्षा बैठक का है, जिसमें पीएम मोदी और कुछ अन्य लोगों को एक महिला अधिकारी ने टीवी के जरिये हादसे से जुड़ी तकनीकी जानकारियां दी थीं.

कैसे पता की सच्चाई?


कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें पीएम मोदी और कई अन्य यूट्यूब चैनल्स  पर इसका असली वीडियो मिल गया. वीडियो 3 जून, 2023 का है. इन वीडियोज के साथ टाइटल में लिखा है कि पीएम मोदी ने ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर हाई लेवेल समीक्षा बैठक की.

Advertisement

मूल वीडियो में एक महिला को टीवी ग्राफिक्स के जरिए ट्रेन हादसे से बारे में समझाते देखा जा सकता है. इसी टीवी पर एडिटिंग की मदद से प्रेमानंद महाराज का वीडियो लगा दिया गया है. मूल वीडियो देखने से ये साफ हो जाता है कि वायरल वीडियो फर्जी है.


गौरतलब है कि 2 जून, 2023 को हुए बालासोर ट्रेन हादसे में लगभग 300 लोगों की मौत हो गई थी. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement