Advertisement

फैक्ट चेक: बीकानेर में भीषण गर्मी की वजह से लगी आग? नहीं, वायरल वीडियो केरल का है

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो बीकानेर का नहीं, बल्कि केरल के उडुक्की शहर का है जहां मार्च के महीने में आग लग गई थी.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीकानेर में भीषण गर्मी की वजह से आग लग गई.
सच्चाई
वायरल वीडियो बीकानेर का नहीं, बल्कि केरल के उडुक्की शहर का है जहां मार्च के महीने में आग लग गई थी.
विकास भदौरिया
  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

इस साल गर्मी अपने चरम पर है. गर्मी की सबसे बुरी मार राजस्थान को झेलनी पड़ रही है. राजस्थान के फलौदी में दिन में अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस और बीकानेर में 47.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

इसी बीच, भीषण आग की लपटों से गुजरती एक जेसीबी मशीन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये वीडियो बीकानेर में भीषण गर्मी से लगी आग का है. एक एक्स यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बीकानेर में अधिक तापमान से जल कनेक्शन के पाइपों में लगी भीषण आग.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो बीकानेर का नहीं, बल्कि केरल के उडुक्की शहर का है जहां मार्च के महीने में आग लग गई थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ‘24 न्यूज’ नाम के यूट्यूब चैनल की एक न्यूज रिपोर्ट में मिला, जिसे यहां 1 मार्च, 2024 को अपलोड किया गया था. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक ये घटना केरल के इडुक्की शहर में पूपारा शहर की है, जहां प्लास्टिक पाइपों में आग लग गई थी.

इस जानकारी की मदद से खोजने पर हमें 1 मार्च की ‘मनोरमा ऑनलाइन’ की रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट लगा हुआ था. इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जल जीवन मिशन’ की जल आपूर्ति योजना के लिए इडुक्की पूपारा ग्राम कार्यालय के पास रखे गए पाइपों में आग लग गई थी. इस घटना में करीब दो करोड़ रुपये से अधिक के पाइप जलकर नष्ट हो गए. हालांकि, अर्थमूविंग मशीनों की मदद से लाखों रुपये के पाइप को हटा लिया गया था. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

हमें 1 मार्च 2024 की ही ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट मिली. इसमें भी इसे केरल की इडुक्की की घटना का बताया गया है.

इस घटना के दूसरे ऐंगल से शूट किए हुए कई वीडियो हमें यूट्यूब पर मिले. साफ है, केरल में भीषण आग की घटना के वीडियो को बीकानेर का बता कर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement