फैक्ट चेक: तलवारबाजी के करतब दिखाती ये महिला राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी नहीं हैं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है. इसमें एक महिला तलवारबाजी करती दिख रही है. कहा जा रहा है कि ये महिला डिप्टी सीएम दीया कुमारी है. लेकिन ये सच नहीं है.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
वीडियो में दिख रही महिला गुजरात की निकिताबा राठौड़ हैं, न कि दीया कुमारी.