Advertisement

फैक्ट चेक: राजस्थान में सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट का पलड़ा भारी दिखाने के लिए शेयर हो रही फर्जी तस्वीर

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये फोटो फर्जी है. असली फोटो में लड़की राहुल गांधी को उन्हीं के स्केच वाला पोर्टेट भेंट करती दिख रही है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक लड़की ने राहुल गांधी को सचिन पायलट के स्केच वाला पोर्टेट दिया.
सच्चाई
ये तस्वीर फर्जी है. असल में इस लड़की ने राहुल गांधी को उन्हीं के स्केच वाला पोर्टेट दिया था.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री पद में बदलाव की आशंकाओं के बीच राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अशोक गहलोत खेमे के विश्वस्त मंत्री माने जाने वाले प्रताप सिंह खाचरियावास से मुलाकात कर सबको चौंका दिया. इतना ही नहीं, गहलोत दल के एक और मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भी हाल ही में सचिन पायलट की तुलना महाभारत के अभिमन्यु से कर दी. इन घटनाक्रमों को देखते हुए कई लोग कयास लगा रहे हैं कि राजस्थान के सीएम की कुर्सी को लेकर सचिन के पक्ष में माहौल बन रहा है.

Advertisement

इसी बीच एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें एक लड़की राहुल गांधी को सचिन पायलट के स्केच वाला पोर्टेट भेंट करती दिख रही है.

इस तस्वीर को कई लोग ‘#पायलट_संग_राजस्थान’ जैसे हैशटैग्स के साथ शेयर कर रहे हैं.

मिसाल के तौर पर, एक फेसबुक यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केरल में”

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि ये फोटो फर्जी है. असली फोटो में लड़की राहुल गांधी को उन्हीं के स्केच वाला पोर्टेट भेंट करती दिख रही है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें कांग्रेस के 22 सितंबर, 2022 के एक ट्वीट में मिली. इस फोटो में लड़की जो पोट्रेट राहुल गांधी को दे रही है, उसमें उन्हीं का स्केच बना है, न कि सचिन पायलट का. साफ है, एडिटिंग के जरिये राहुल गांधी का स्केच हटाकर सचिन का स्केच बना दिया गया है.

Advertisement

सात सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के तहत अब तक केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में 600 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा चुकी है. छह अक्टूबर को इस यात्रा में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होंगी.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement