Advertisement

फैक्ट चेकः कश्मीर में राजस्थान के युवकों की पिटाई की ये कहानी झूठ है, ये वीडियो दिल्ली दंगों का है 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी जमीन पर गिरे हुए राष्ट्रगान गाते युवकों की पिटाई करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि ये राजस्थान के मुस्लिम युवक हैं जो कश्मीर घूमने गए थे.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कश्मीर घूमने गए राजस्थान के मुस्लिम युवकों ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उनकी पिटाई की और उन्हें राष्ट्रगान गाने के लिए मजबूर किया.    
सच्चाई
वायरल वीडियो कश्मीर का नहीं बल्कि दिल्ली का है. दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के दौरान पुलिस ने कुछ युवकों को सड़क पर गिरा कर उनकी पिटाई की थी.     
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली     ,
  • 22 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ सुरक्षाकर्मी जमीन पर गिरे हुए राष्ट्रगान गाते युवकों की पिटाई करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कई लोग कह रहे हैं कि ये राजस्थान के मुस्लिम युवक हैं जो कश्मीर घूमने गए थे. ऐसा बताया जा रहा है कि इन युवकों ने कश्मीर में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इनकी पिटाई की. इस वीडियो को शेयर करते हुए राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा जा रहा है.  

Advertisement

कहा जा रहा है कि राजस्थान में ऐसी नारेबाजी की इजाजत है, लेकिन कश्मीर में सुरक्षाबलों को केंद्र सरकार नियंत्रित करती है और वहां ऐसी नारेबाजी का मुंहतोड़ जवाब दिया जाता है. इस वीडियो में गाली-गलौज भी सुनी जा सकती है. 

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “राजस्थान से कई मुसलमान लड़के कश्मीर घूमने गये. वहां जोर-शोर से "पाकिस्तान जिन्दाबाद" और भारत को हिन्दू राष्ट्र नहीं बनने देंगे के नारे लगाने लगे. राजस्थान में तो कांग्रेस की पुलिस पूरी छूट देती है, छेड़छाड़, बलात्कार और जिहाद करने की. लेकिन कश्मीर में अब जिहादियों की सरकार नहीं है. वहां पर केन्द्र सरकार, पुलिस और सेना को नियन्त्रित करती है. देखें वीडियो. नारा लगाने वाले देशद्रोहियों को भारतीय सैनिकों ने ऐसे ठोका कि उनकी आवाज़ जैसे बन्द ही हो गई हो.”    

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो कश्मीर का नहीं है. ये वीडियो दिल्ली में फरवरी 2020 में हुए दंगों के दौरान का है. उस वक्त पुलिस ने कुछ युवकों की पिटाई करते हुए उन्हें राष्ट्रगान गाने के लिए मजबूर किया था.    

   

कैसे पता लगाई सच्चाई ?    

कीवर्ड सर्च के जरिए खोजने पर हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें कश्मीर में राजस्थान के मुस्लिम युवकों की पिटाई का जिक्र हुआ हो. वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें द लल्लनटॉप की 29 फरवरी 2020 की एक रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक दिल्ली में हुए दंगों के दौरान, पुलिस ने पांच युवकों को पीटा था और राष्ट्रगान गाने के लिए मजबूर किया था. 

हमें ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनके मुताबिक ये वीडियो दिल्ली दंगों में पुलिस के हाथों पिट रहे युवकों का ही है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक मार्च, 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो में पुलिस के हाथों पिटते दिख रहे युवकों में से एक की मौत भी हो गई थी.   

साफ है, दिल्ली दंगों में कुछ युवकों की पिटाई के वीडियो को कश्मीर में राजस्थान के मुस्लिम लड़कों की पिटाई का बताकर वायरल किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement