Advertisement

फैक्ट चेक: रूस का दस साल पुराना वीडियो ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश का बताकर हुआ वायरल

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश का नहीं है. यह 2014 में रूस में हुए एक एयर शो का वीडियो है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश होते हुए देखा जा सकता है.
सच्चाई
यह वीडियो ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश का नहीं है. यह 2014 का रूस में हुए एक एयर शो का वीडियो है जिसमें एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर क्रैश का बताकर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में ऊपर से नीचे आते एक हेलीकॉप्टर को देखा जा सकता है. लेकिन जमीन पर लैंडिंग के दौरान यह हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाता है और इसमें आग लग जाती है.

वीडियो के साथ यूजर्स लिख रहे हैं कि यह तब का वीडियो है जब ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ.

Advertisement


इंस्टाग्राम पर तमाम लोग इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.


बीते रविवार को ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री सहित नौ लोगों की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी. हादसा तब हुआ जब ये हेलीकॉप्टर अजरबैजान से लौट रहा था. हादसे का एक कारण खराब मौसम बताया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश का नहीं है. यह 2014 में रूस में हुए एक एयर शो का वीडियो है.

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें military.com नाम की वेबसाइट पर 8 सितंबर 2014 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में वायरल वीडियो मौजूद है.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि यह हेलीकॉप्टर क्रैश रूस के गेलेंदजिक में एक एयर शो के दौरान हुआ था. इस हेलीकॉप्टर का नाम 'Mil Mi-8' था. घटना में दो क्रू मेंबर मारे गए थे और एक बुरी तरह से घायल हुआ था. मामले पर उस समय और भी कई खबरें छपी थीं.

Advertisement

यही वीडियो गलत दावे के साथ 2022 में भी वायरल हुआ था. उस समय भी इंडिया टुडे ने इसकी सच्चाई बताई थी.

ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर पूर्वी अजरबैजान के दूर दराज के पहाड़ी इलाके में क्रैश हुआ था. यह जगह वायरल वीडियो में दिख रही जगह से एकदम अलग है. जहां यह हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था वहां के वीडियो और तस्वीरें मीडिया में आई हैं. इन्हें नीचे देखा जा सकता है.

 


हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो का ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर हादसे से कोई संबंध नहीं है. यह लगभग 10 साल पुराना रूस का वीडियो है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement