Advertisement

फैक्ट चेक: मौजूदा रूस-यूक्रेन युद्ध से जोड़कर पेश किया जा रहा साल 2012 का वीडियो

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसमें दावा किया गया कि एक बच्ची सैनिक को गुस्से में मुक्का दिखा रही है. हमने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया तो ये बात निकलकर सामने आई.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे यूक्रेन की एक छोटी-सी बच्ची रूसी सैनिक को मुक्का दिखा रही है और अपने देश से बाहर जाने के लिए कह रही है.
सच्चाई
साल 2012 के इस वीडियो का रूस-यूक्रेन युद्ध से कुछ लेना-देना नहीं है. इसमें दिख रही बच्ची फिलिस्तीनी है, जो इजरायली सैनिकों को मुक्का दिखा रही थी.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

इन दिनों एक सैनिक को गुस्से से मुक्का दिखाती छोटी बच्ची का वीडियो रूस-यूक्रेन युद्ध से जोड़कर खूब शेयर किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये सैनिक रूस का है और बच्ची यूक्रेन की है. लोग बच्ची की खूब तारीफ कर रहे हैं. कह रहे हैं कि इतनी छोटी-सी उम्र में वह बिना डरे रूसी सैनिक को अपने देश से बाहर जाने के लिए कह रही है.

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “यूक्रेन की बच्ची गुस्से से परिपूर्ण होकर एक रूसी सैनिक को यूक्रेन से बाहर जाने के लिए कह रही है. यहां बच्ची की देशभक्ति प्रशंसनीय है तो सशस्त्र रूसी सैनिक का धैर्य भी प्रशंसनीय है.”

 

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल वीडियो साल 2012 का है. इसमें दिख रही बच्ची फिलिस्तीनी है और सैनिक इजरायली. जाहिर है, इसका रूस-यूक्रेन युद्ध से कोई संबंध नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

 

सबसे पहले हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रूसी सर्च इंजन यांडेक्स पर रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने पर हमें इस वीडियो का एक अंश डच भाषा के एक वेरिफाइड मीडिया हैंडल पर मिला. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक इस बच्ची का नाम अहद तमीमी है और ये फिलिस्तीन की रहने वाली है.

Advertisement

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें ‘एसोसिएटेड प्रेस’ की वेबसाइट पर वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीेरें मिलीं. यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, नवंबर 2012 में 12 साल की अहद ने एक प्रदर्शन के दौरान एक इजरायली सिपाही को मुक्का दिखाया था.

‘बीबीसी’ एक रिपोर्ट  के मुताबिक, उस वक्त अहद इजरायली सैनिकों द्वारा अपने भाई को गिरफ्तार किए जाने से नाराज थी. साल 2015 में उन्होंने अपने छोटे भाई को गिरफ्तार करने वाले एक इजरायली सैनिक के हाथ पर दांत से काट लिया था.

इसके बाद साल 2017 में उन्होंने एक प्रदर्शन के दौरान एक इजरायली सैनिक को थप्पड़ मार दिया था. इसके लिए उन्हें आठ महीने जेल और आर्थिक जुर्माने की सजा दी गई थी.इन वाकयों ने जहां अहद को कई लोगों की नजर में रोल मॉडल बना दिया था, वहीं कई लोगों ने इस पर कड़ी आपत्ति भी जताई थी.  साफ है कि साल 2012 के एक वीडियो को रूस-यूक्रेन विवाद से जोड़ कर पेश किया जा रहा है.

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement