राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी बीच, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस नेता सचिन पायलट के बीच तनातनी का नया राउंड शुरू हो चुका है. सचिन पायलट इन दिनों जनसंपर्क अभियान के तहत राज्य में रैलियां कर रहे हैं. इसी सिलसिले में 18 जनवरी को झुंझुनू जिले में उनकी एक रैली हुई. सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए इस रैली में भारी भीड़ जुटने की बात कही जा रही है .
इन तस्वीरों में एक मैदान पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. एक ट्विटर यूजर ने दो तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “आज किसान महासम्मेलन गुढ़ा उदयपुरवाटी झुंझुनू का दृश्य.”
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल हो रही दो तस्वीरों में से एक तस्वीर सचिन पायलट की सभा की नहीं है. ये तस्वीर मथुरा के जय गुरुदेव आश्रम के एक कार्यक्रम की है जो पिछले साल आयोजित हुआ था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
सचिन पायलट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से 18 जनवरी को झुंझुनू में हुई रैली की लाइव स्ट्रीमिंग की गई थी. इसे देखने से पता चलता है कि वायरल हो रही पहली तस्वीर इस रैली की हो सकती है. लेकिन जब हमने दूसरी तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो ये हमें फेसबुक पर मिली.
एक फेसबुक यूजर ने इसे 22 दिसंबर, 2022 को शेयर करते हुए इसे मथुरा के जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित एक कार्यक्रम की तस्वीर बताया था. इसके साथ ही, इस तस्वीर से मिलती-जुलती और भी कई तस्वीरें शेयर की गई थीं.
जब हमने वायरल तस्वीर और जय गुरुदेव आश्रम की तस्वीर के बीच तुलना की तो पता चला कि दोनों तस्वीरें एक ही हैं.
इससे पहले, इस तस्वीर को राजस्थान के झालावाड़ जिले में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में उमड़ी भीड़ की तस्वीर बताकर भी शेयर किया गया था. उस वक्त ‘आजतक’ ने इसकी पड़ताल के दौरान मथुरा स्थित जय गुरुदेव के आश्रम में संपर्क किया था. तब वहां मौजूद प्रबंधक संतराम चौधरी ने बताया था कि पिछले साल आश्रम में एक से पांच दिसंबर के बीच वार्षिक भंडारे का आयोजन हुआ था. तस्वीरों में दिख रही भीड़ इसी आयोजन में शामिल हुए अनुयाइयों की है. ‘आजतक’ के मथुरा संवाददाता मदन गोपाल ने भी इस बात की तस्दीक की थी कि ये तस्वीर जय गुरुदेव आश्रम में आयोजित हुए कार्यक्रम की ही है. उस खबर को यहां पढ़ा जा सकता है.
दरअसल, राजस्थान के पांच जिलों में सचिन पायलट की इन सभाओं को उनके शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पायलट इन सभाओं के जरिए कांग्रेस आलाकमान पर राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन का दबाव बनाने की कोशिश कर सकते हैं.
पायलट की इन सभाओं में भारी भीड़ के जुटने की भी खबरें हैं. लेकिन जो तस्वीर झुंझुनू की सभा की बताकर वायरल की जा रही है वो मथुरा के जय गुरुदेव आश्रम की है.