Advertisement

फैक्ट चेक: सद्गुरु और इन नामी हस्तियों ने नहीं बेची है जोड़ों के दर्द की दवा, ये वीडियो फर्जी हैं

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो इन हस्तियों के पुराने वीडियोज को एडिट करके बनाए गए हैं. इनमें एडिटिंग के जरिये असली ऑडियो हटा दिया गया है और उसकी जगह जोड़ों के दर्द की दवा कर प्रचार करने वाला ऑडियो लगाया गया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में सद्गुरु जग्गी वासुदेव और अन्य नामी हस्तियों को जोड़ों के दर्द की दवा का प्रचार करते देखा जा सकता है.
सच्चाई
ये वीडियो फर्जी हैं. सद्गुरु और इन हस्तियों ने इस तरह की किसी दवा का प्रचार नहीं किया है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली ,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

जोड़ों के दर्द की किसी चमत्मारिक दवा की तारीफ करते सेलेब्रिटीज के तमाम फर्जी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कुछ में तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि देश में कई लोग सड़कों पर उतर आए हैं और जोड़ों के दर्द, आर्थराइटिस आदि की दवाइयों को सस्ता करने की मांग कर रहे हैं.

काफी लोग इन वीडियोज पर यकीन भी कर रहे हैं क्योंकि ये न्यूज रिपोर्ट के अंदाज में बनाए गए हैं. इनमें मशहूर एंकर जोड़ों के दर्द की दवाओं की तारीफ करते दिखते हैं. साथ ही, इनमें नामी हस्तियों के पुराने वीडियो इस तरह एडिट करके लगाए गए हैं कि वो इन दवाओं से फायदा होने की बात करते नजर आते हैं.

Advertisement

मिसाल के तौर पर, ऐसे ही एक वीडियो में सद्गुरु वासुदेव जग्गी ये कहते हैं कि एक चमत्कारिक दवा ने उनका 11 सालों का जोड़ों का दर्द ठीक कर दिया. वहीं, इसी वीडियो में इस्कॉन मंदिर के दिवंगत चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी ये कहते हैं कि उन्हें पिछले आठ साल से ऑस्टियोकॉन्ड्रॉसिस है और मात्र कुछ ही दिनों में उन्हें इस दवा से फायदा महसूस होने लगा है.

वीडियो में भारतीय अमेरिकी लेखक दीपक चोपड़ा और न्यूज एंकर चित्रा त्रिपाठी भी दवा की तरीफों के पुल बांधते हुए जल्द से जल्द उसे खरीदने की सलाह देते दिखते हैं.

एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "क्या यह आपको जाना पहचाना लग रहा है? जोड़ों का दर्द आप पर कभी भी हमला कर सकता है. लेकिन आपको इसे सहने की जरूरत नहीं है. फिक्सिट से आप जोड़ों और पीठ दर्द से जल्दी और प्रभावी ढंग से छुटकारा पा सकते हैं." ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो इन हस्तियों के पुराने वीडियोज को एडिट करके बनाए गए हैं. इनमें एडिटिंग के जरिये असली ऑडियो हटा दिया गया है और उसकी जगह जोड़ों के दर्द की दवा कर प्रचार करने वाला ऑडियो लगाया गया है.

सद्गुरु की ब्रेन सर्जरी से संबंधित वीडियो जोड़ों के दर्द के संदर्भ में हो रहा शेयर

वीडियो के जिस हिस्से में सद्गुरु जग्गी वासुदेव जोड़ों के दर्द की दवा की तारीफ करते हैं, वो उनके एक पुराने कार्यक्रम के वीडियो को एडिट करके बनाया गया है. इसमें सद्गुरु की वेशभूषा, उनकी कुर्सी, और पीछे का बैकग्राउंड- सब वायरल वीडियो जैसा ही है.

इसी तरह, वायरल हो रही फर्जी रिपोर्ट का एक वीडियो, सद्गुरु के मार्च, 2024 के वीडियो को एडिट करके बनाया गया है, जिसके जरिये उन्होंने ब्रेन सर्जरी के बाद पहली बार लोगों के नाम एक संदेश जारी किया था. उनके संदेश को हटाकर उनकी आवाज में जोड़ों के दर्द की दवा की तारीफ वाला नकली ऑडियो लगा दिया गया है.

वहीं, वायरल वीडियो में सद्गुरु और लेखक दीपक चोपड़ा की बातचीत के दो वीडियोज के भी कुछ हिस्सों को एडिट करके लगाया गया है. इनमें से एक वीडियो में जहां अध्यात्मिक विषयों पर बातचीत चल रही थी, वहीं दूसरे वीडियो में दीपक, अपनी नई किताब के बारे में सद्गुरु से चर्चा कर रहे हैं. किसी में भी जोड़ों की दर्द की दवा का जिक्र नहीं है.

Advertisement

गोपाल कृष्ण गोस्वामी के प्रवचन से की गई छेड़छाड़

वायरल वीडियो में इस्कॉन मंदिर के दिवंगत चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी के प्रवचन के एक पुराने वीडियो को भी एडिट करके लगाया गया है. असली वीडियो इस्कॉन दिल्ली के यूट्यूब चैनल पर 6 फरवरी, 2019 को अपलोड किया गया था. इसमें वो ईश्वर की भक्ति के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

दीपक चोपड़ा के वीडियो  को भी किया गया एडिट

वायरल वीडियो में बड़ी चालाकी के साथ ये दिखाने की कोशिश की गई है कि लेखक दीपक चोपड़ा ने एक ऐसी चमत्मारिक जोड़ों के दर्द की दवा बनाई है जिसकी मदद से कई लोग अपंगता से मुक्त हो गए. दरअसल, दीपक चोपड़ा एक लेखक होने के साथ ही ''यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफॉर्निया'' में ''फैमिली मेडिसिन व पब्लिक हेल्थ'' के क्लिनिकल प्रोफेसर भी हैं.  

हमें दीपक की आधिकारिक वेबसाइट और उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर ऐसी किसी दवा का जिक्र नहीं मिला. वीडियो में दीपक के भी पुराने वीडियो एडिट करके लगाए गए हैं.

वायरल वीडियो में एक वेबसाइट के लिंक के जरिये दवा खरीदने की गुजारिश की जाती है. लेकिन, इस पर क्लिक करने से स्पैनिश भाषा की एक वेबसाइट खुलती है, जिसमें कहीं कुछ खरीदने का विकल्प ही नहीं है.

Advertisement

कुछ समय पहले इसी तरह नकली वीडियोज के जरिये सेलेब्रिटीज को डायबिटीज की दवा बेचते हुए दिखाया जा रहा था. उस वक्त भी हमने अपनी रिपोर्ट के जरिये आपको सच्चाई बताई थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement