फैक्ट चेक: संभल में मुस्लिमों ने नहीं किया हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला, पुलिस ने बता दी है वीडियो की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो हो रहा है, दावा किया जा रहा है कि संभल में हिंदू श्रद्धालुओं की बस पर मुस्लिमों द्वारा हमला किया गया. यूजर्स वीडियो को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने इस पूरी खबर की पड़ताल की है.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये घटना हाल ही में संभल में हुई तो है, लेकिन इसमें दोनों पक्ष हिंदू समुदाय से हैं. मारपीट एक श्रद्धालु और फल विक्रेता के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर हुई थी.