सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हाल ही में मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम पहुंचीं. वीडियो में सारा किसी हिंदू धार्मिक स्थल पर जाप करती दिख रही हैं.
इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, सारा अली खान ने बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लिया और माथा टेका. ये वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है.
“आजतक फैक्ट चेक” ने पाया कि सारा अली खान, बागेश्वर धाम नहीं गई हैं. वीडियो में उनके जो विजुअल्स दिख रहे हैं वो उज्जैन के महाकाल मंदिर के हैं.
इस दावे के बारे में कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि सारा अली खान बागेश्वर धाम पहुंचीं. अगर वाकई ऐसा हुआ होता तो इसके बारे में खबरें जरूर छपतीं.
इस बारे में हमने बागेश्वर धाम के प्रवक्ता कमल अवस्थी से भी बात की. उनका भी यही कहना था कि सारा अली खान के बागेश्वर धाम पहुंचने की बात झूठ है.
खोजने पर पता चला कि वायरल वीडियो में इस्तेमाल किए गए सारा अली खान के विजुअल्स 31 मई, 2023 के हैं, जब वो अपनी फिल्म “जरा हटके जरा बचके” की रिलीज से पहले पूजा करने उज्जैन के महाकाल मंदिर गई थीं. इसको लेकर मीडिया में तमाम रिपोर्ट्स छपी थीं.
बागेश्वर धाम से जोड़कर इस तरह के भ्रामक पोस्ट और वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, नाना पाटेकर, अक्षय कुमार जैसी कई हस्तियों के बागेश्वर धाम पहुंचने के झूठे दावों का आजतक ने फैक्ट चेक किया है.