Advertisement

फैक्ट चेक: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों की नहीं है ये फोटो

राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी तस्वीरें वायरल हैं. कहा जा रहा है कि ये गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी हैं लेकिन ये दावा गलत है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फोटो में पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे ये दोनों वहीं आदमी हैं जिन्होंने गोगामेड़ी की हत्या की.
सच्चाई
फोटो में दिख रहे ये लोग गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी नहीं हैं. ये दोनों बदमाश अगस्त 2023 में जयपुर में किसी और मामले में पकड़े गए थे.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

करणी सेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उनके समर्थक, हत्यारों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसमें किसी थाने में दो आदमियों को पुलिस हिरासत में जमीन पर बैठे देखा जा सकता है. इस फोटो के साथ कहा जा रहा है कि ये दोनों वहीं आदमी हैं जिन्होंने गोगामेड़ी की हत्या की.

Advertisement


वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा है, “इन दोनों का एनकाउंटर होना चाहिए, इन्हें जेल में बंद करने से बदला पूरा नहीं होगा”. फेसबुक और ट्विटर पर ये पोस्ट काफी वायरल है.


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि फोटो में दिख रहे लोग गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी नहीं हैं. ये दोनों बदमाश अगस्त 2023 में जयपुर में किसी और मामले में पकड़े गए थे.


कैसे पता की सच्चाई?


वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 22 अगस्त, 2023 की “ईटीवी भारत” की एक रिपोर्ट में मिली. इस खबर में बताया गया है कि जयपुर में अवैध हथियार बेचने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.


दोनों गंगापुर से अवैध हथियार बेचने जयपुर आए थे. उनके कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस जब्त किए गए थे. खबर में आरोपियों के नाम मनीष सिंह गुर्जर और विष्णु राजपूत बताए गए हैं. दोनों के खिलाफ जयपुर के शिवदासपुरा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

Advertisement


उस समय इस बारे में “दैनिक भास्कर” ने भी खबर प्रकाशित की थी. मामले के बारे में ‘पत्रिका’ में छपी खबर में इस गिरफ्तारी का वीडियो भी देखा जा सकता है.


यहां ये बात साफ हो जाती है कि इस फोटो का गोगामेड़ी की हत्या से कोई संबंध नहीं है.


किन पर लगा है करणी सेना चीफ को मारने का आरोप?


सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को 5 दिसंबर को उनके जयपुर स्थित घर में दो शूटर्स ने गोलियों से भून दिया था. खबरों में बताया जा रहा है कि इस कत्ल की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य रोहित गोदारा कपूरसरी ने ली है.


पुलिस ने गोगामेड़ी को मारने वालों की पहचान रोहित राठौर और नितिन फौजी के रूप में की है. खबरों के अनुसार, इन दोनों के साथ नवीन शेखावत नाम का एक और आदमी भी था, लेकिन शूटर्स ने जाते समय उसकी भी हत्या कर दी.

फिलहाल, खबर लिखे जाने तक, दोनों शूटर्स की गिरफ्तारी की कोई पुख्ता खबर नहीं आई है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement