Advertisement

फैक्ट चेक: पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले नहीं की टी राजा सिंह की पिटाई, वायरल तस्वीरें हैं पुरानी

पैगम्बर मोहम्मद से जुड़ी कथित बयानबाजी के आरोप में तेलंगाना के बीजेपी नेता टी राजा सिंह को 25 अगस्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. अब एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि जेल भेजने से पहले पुलिस हिरासत में उनकी खूब पिटाई हुई थी. लेकिन यह दावा फर्जी है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हाल ही में पैगंबर मोहम्मद का कथित तौर पर अपमान करने वाले बीजेपी के निलंबित विधायक टी राजा सिंह की हैदराबाद पुलिस ने पिटाई की है.
सच्चाई
वायरल तस्वीरें जून 2019 की हैं जब हैदराबाद पुलिस के साथ हुई भिड़ंत में टी राजा सिंह घायल हुए थे.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

ये खबर तो आपको पता ही होगी कि पैगम्बर मोहम्मद से जुड़ी कथित बयानबाजी के आरोप में  तेलंगाना के बीजेपी नेता टी राजा सिंह को 25 अगस्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. लेकिन क्या जेल भेजने से पहले पुलिस हिरासत में उनकी खूब पिटाई हुई थी?

सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरों के जरिए कुछ लोग ऐसा ही दावा कर रहे हैं. इन तस्वीरों में हैदराबाद की गोशमहल सीट से विधायक टी राजा सिंह घायल दिख रहे हैं और चिकित्साकर्मी उनकी मरहम-पट्टी कर रहे हैं.

Advertisement

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर) ने लिखा, “टी. राजा सिंह को हैदराबाद पुलिस नें कूटा. ओवैसी साहब को सियासत का सुलतान इसीलिए कहते हैं!"

टी राजा सिंह की गिरफ्तारी 25 अगस्त को हुई थी. वायरल तस्वीरों को देखकर कई लोग कमेंट सेक्शन में इस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं जैसे ये तस्वीरें उनकी गिरफ्तारी के बाद की हों.

‘इंडिया टुडे’ की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि मरहम-पट्टी कराते हुए टी राजा सिंह की ये तस्वीरें पुरानी हैं. जून, 2019 में एक प्रदर्शन के दौरान हैदराबाद पुलिस से साथ हुई झड़प में टी राजा सिंह घायल हुए थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई ?

हमने वायरल तस्वीरों को रिवर्स सर्च के जरिए खोजा तो हमें बीजेपी तेलंगाना के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल का एक ट्वीट मिला. 20 जून, 2019 को तेलुगू में किए गए इस ट्वीट में टी राजा सिंह पर हुए पुलिस हमले की निंदा की गई थी और साथ में वही तस्वीरें पोस्ट की गई थीं जो अब वायरल हो रही हैं.

Advertisement


कीवर्ड्स सर्च के जरिए हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक रानी अवंती बाई लोध की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर हैदराबाद पुलिस और तत्कालीन बीजेपी विधायक टी राजा सिंह और उनके समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. इस खबर के साथ भी वही तस्वीरें इस्तेमाल की गई हैं जो अब वायरल हैं.

25 अगस्त को जेल भेजे जाने के वीडियो और तस्वीरों में टी राजा सिंह घायल नहीं दिख रहे है.

हमने टी राजा सिंह के वकील करुणा सागर से बात की. उन्होंने हमें बताया कि उन्हें गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने किसी तरह की मारपीट नहीं की है. वायरल तस्वीरों पर उनका कहना था कि ये काफी पुरानी हैं.

टी राजा सिंह ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक बात कर रहे थे. इसके खिलाफ हैदराबाद में प्रदर्शन भी हुआ. एआईएमआईएम के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने उनको विधानसभा से निष्कासित करने की मांग की थी. 

वीडियो के सामने आते ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. 23 अगस्त को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था लेकिन कुछ ही घंटो में वो जमानत पर छूट गए थे.   25 अगस्त को पुलिस ने उन्हें ‘प्रिवेंटिव डिटेंशन एक्ट’ के तहत दोबारा गिरफ्तार करके चेरलापल्ली सेंट्रल जेल भेज दिया.

Advertisement

साफ है, पुलिस के साथ एक पुरानी भिड़ंत में घायल हुए टी राजा सिंह की तस्वीरों को इस तरह शेयर किया जा रहा है जिससे भ्रम फैल रहा है.

(रिपोर्ट-सुमित कुमार दुबे)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement