Advertisement

फैक्ट चेक: टी20 विश्वकप सेमी फाइनल में भारत की हार के बाद रोहित शर्मा ने जारी किया 'इमोशनल मैसेज'? ये वीडियो पिछले साल का है

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो टी20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में भारत की हार के बाद का नहीं है. इसे रोहित शर्मा ने साल 2021 में पोस्ट किया था. उस वक्त उन्होंने इस वीडियो के जरिये लोगों को अपने जन्मदिन पर दी गई बधाइयों के लिए धन्यवाद दिया था.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
टी20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल मैच में इंग्लैंड के हाथों करारी शिकस्त मिलने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में लोगों से भावुक अपील की.
सच्चाई
ये वीडियो साल 2021 का है जब रोहित शर्मा ने लोगो से कोविड नियमों का पालन करने की गुजारिश की थी और अपने जन्मदिन पर बधाई देने वालों को धन्यवाद दिया था.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

टी20 विश्वकप के सेमी फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों दस​ विकेट से करारी शिकस्त मिलने के बाद भारतीय टीम और उसके कप्तान रोहित शर्मा को क्रिकेट फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. रोहित का प्रदर्शन इस मैच में अच्छा नहीं रहा. उन्होंने बहुत ही धीमी बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में सिर्फ 27 रन बनाए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मैच के बाद उन्हें रोते हुए भी देखा गया.
 
इन सबके बीच रोहित के भावुक अंदाज में अपने फैंस को संदेश देने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में रोहित, लोगों से कह रहे हैं कि इस मुश्किल वक्त में हमें देश के साथ खड़े रहना चाहिए. कई लोग ऐसा कह रहे हैं कि ये वीडियो रोहित शर्मा ने टी20 विश्वकप सेमी फाइनल में भारत की हार के बाद बनाया.

Advertisement

वीडियो में वो कहते हैं, "आपके सभी मैसेजेज के लिए आपका धन्यवाद. आप लोग बहुत दयालु और सहयोगी रहे हैं. लेकिन अभी इस वक्त हमारे देश को आपके सहयोग और आपकी दुआओं की जरूरत है. हम सबकी कोई न कोई भूमिका है. चलिए एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. मिलकर इसका सामना करते हैं." रोहित की इन बातों के साथ बैकग्राउंड में इमोशनल म्यूजिक बज रहा है.

रोहित की बात खत्म होने के बाद वॉइसओवर में एक शख्स कहता है, "हार के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा. इंग्लैंड से मिली हार के कारण मायूस हुए पूरी टीम इंडिया के खिलाड़ी. रोहित शर्मा ने कहा, ऐसे सपोर्ट के लिए वो धन्यवाद कहना चाहते हैं. और हार की वजह से माफी भी मांग रहे हैं."  

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "देखिए टी20 विश्वकप से भारत के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय फैंस के लिए जारी किया  भावुक कर देने वाला संदेश".  

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो टी20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में भारत की हार के बाद का नहीं है. इसे रोहित शर्मा ने साल 2021 में पोस्ट किया था. उस वक्त उन्होंने इस वीडियो के जरिये लोगों को अपने जन्मदिन पर दी गई बधाइयों के लिए धन्यवाद दिया था. साथ ही, उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की गुजारिश भी की थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें रोहित शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. यहां पर इसे 30 अप्रैल, 2021 को शेयर किया गया था. दरअसल, 30 अप्रैल को रोहित का जन्मदिन होता है. इस पोस्ट के जरिये रोहित ने अपने चाहने वालों की बर्थडे विशेज के लिए उनका शुक्रिया अदा किया था. साथ ही, उनसे कोविड संबंधी नियमों का पालन करने के लिए भी कहा था.

असली वीडियो में रोहित एक जगह कहते हैं, "(कोविड) प्रोटोकॉल्स और गाइडलाइंस आ चुकी हैं." साफ पता लग रहा है कि वायरल वीडियो में इन लाइनों को जानबूझकर हटा दिया गया है ताकि देखने वालों ये न पता लग पाए कि ये बात कोविड नियमों के बारे में कही जा रही है.  

साल 2021 में रोहित के इस संदेश के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट भी छपी थीं.

Advertisement

इनमें से कुछ खबरों में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट तस्वीर के रूप में इस्तेमाल किया गया था.

आईसीसी टी20 विश्व कप सेमी फाइनल में दस नवंबर को भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 168 रन बनाए. जवाब में
इंग्लैड की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 16 ओवर में 170 रन बनाकर भारत को हरा दिया. अब इंग्लैंड का मुकाबला रविवार को पाकिस्तान से होगा.

कुल मिलाकर बात साफ है, रोहित शर्मा के कोविड को लेकर दिए गए संदेश को टी20 विश्वकप सेमी फाइनल में हुई भारत की हार से जोड़कर पेश किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement