क्या लोकसभा चुनाव में करारी हार के बावजूद लालू यादव के बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव जश्न मना रहे हैं? सोशल मीडिया पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटों का एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में लालू के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने बड़े भाई तेज प्रताप के साथ नाचते हुए नज़र आ रहे है.
वायरल वीडियो के साथ लिखा है ‘’पिता जेल में बीमार हैं और आरजेडी बुरी तरह चुनाव हार गई है लेकिन इसके बावजूद दोनों भाई बेपरवाह नाच रहे हैं.’’
Yogi Adityanath FC नाम के एक ट्विटर अकाउंट सहित कई लोगो ने इस पोस्ट को शेयर किया है. वीडियो को अभी तक सात सौ से भी ज्यादा रीट्वीट और एक हज़ार से भी ज्यादा लाइक मिल चुके है. फेसबुक पर भी कुछ लोगों ने इसे शेयर किया है.
ये वीडियो पिछले साल मार्च का है जब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पटना में सगाई हुई थी. इसी के जश्न में दोनों भाइयों ने डांस किया था. YouTube पर कई जगह ये वीडियो मौजूद है जो लगभग उसी वक्त डाला गया था.
इस बार लोकसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल बिहार की चालीस लोकसभा सीटों में से एक भी सीट नहीं जीत पाई. आरजेडी के मुखिया लालू यादव चारे घोटाले मामले में रांची जेल में बंद हैं और नतीजों के बाद ऐसी खबरें आईं थी कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है.