सोने से लदे हुए एक शख्स और दुल्हन की वेशभूषा में सजी तीन लड़कियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. दुल्हनों ने भी बेहद भारी-भरकम ज्वेलरी पहनी है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के पंडित हैं और ये तस्वीरें उन्होंने अपनी तीन बेटियों की शादी के दौरान खिंचवाई थीं.
दावे के मुताबिक पंडित की बेटियों ने अपनी शादी में जो सोने के गहने पहने थे, उनका कुल वजन 125 किलो था. वायरल पोस्ट में ये उदाहरण देते हुए लोगों से आग्रह किया गया है कि वो बेहद सोच-समझ कर दान करें ताकि पैसे का सदुपयोग हो सके.
गौरतलब है कि ये पोस्ट पहले साल 2019 में वायरल हुई थी. लेकिन तिरुपति मंदिर के प्रसाद में कथित तौर पर जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल मिलाए जाने को लेकर मचे बवाल के बाद ये दोबारा शेयर हो रही है.
एक फेसबुक यूजर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, "तिरुपति बालाजी मंदिर के पंडित कि तीन बेटियों की शादी का फोटो और तीनों के सोने के गहनों की वजन 125kg हैं! देशवासियों को यह सोचना चाहिए की दान कहाँ करें, जिससे हमारा दान का लाभ गरीब पीड़ित बेसहारा अस्वस्थ अशिक्षित लोगों को मिले."
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि सोने के गहने पहने हुए जिस शख्स की फोटो वायरल हो रही है, वो तिरुपति मंदिर के पुजारी नहीं बल्कि पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन अमजद सईद हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने देखा कि इन तस्वीरों को शेयर करने वाले एक फेसबुक पोस्ट पर कमेंट करते हुए कुछ लोग लिख रहे हैं कि ये व्यक्ति पाकिस्तान में रहता है.
वायरल तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें सोने के गहने पहनने के शौकीनों से संबंधित एक ब्लॉग पोस्ट में मिलीं. यहां बताया गया है कि ये पाकिस्तान के रावलपिंडी का 'गोल्ड मैन' नाम से मशहूर शख्स हैं जो हर दिन ढाई किलो वजन वाले सोने के गहने पहनते हैं.
इस जानकारी के आधार पर थोड़ी और खोजबीन करने से हमें '@goldman_kaka_222' नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. वायरल पोस्ट में दिख रही तस्वीरें साल 2018 में इस अकाउंट पर पोस्ट की गई थीं. इन्हें यहां और यहां तथा यहां देखा जा सकता है.
इस इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो सेक्शन में पाकिस्तान के रावलपिंडी की लोकेशन लिखी है. इसी नाम के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में भी वायरल तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें अमजद सईद नाम से बना एक फेसबुक पेज भी मिला, जिस पर वायरल फोटो वाले व्यक्ति की गहने पहने हुए और भी कई तस्वीरें हैं. यहां बताया गया है कि अमजद सईद 'ज्वेलरी महल' नामक कंपनी के सीईओ हैं. 'ज्वेलरी महल' के इंस्टाग्राम अकाउंट के मुताबिक, ये पाकिस्तान में स्थित एक ब्राइडल शॉप है.
ज्वेलरी महल की वेबसाइट पर भी अमजद की फोटो मौजूद है, जो वायरल फोटो से काफी मिल रही है. इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मौजूद कई तस्वीरों में अमजद, सोने के भारी गहने पहने हुए दिखते हैं.
पाकिस्तानी न्यूज चैनल 'समा टीवी' ने अक्टूबर 2018 में अमजद और उनके आभूषणों के शौक से संबंधित एक रिपोर्ट भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की थी.
भारी गहने पहने हुए दुल्हनों की क्या कहानी है?
वायरल पोस्ट में दुल्हन की वेशभूषा में दिख रही लड़कियों की तस्वीर हमें रिवर्स सर्च करने पर साल 2016 की एक रेडिट पोस्ट में मिली. यहां इसे भारत में हुई एक शादी से संबंधित बताया गया है. हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि ये फोटो कब की और कहां की है. लेकिन इतनी बात तय है कि ये कम से कम आठ साल पुरानी है.
तिरुपति मंदिर प्रशासन का इस पर क्या कहना है?
हमने इस बारे में जानकारी पाने के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर टी. रवि से संपर्क किया. उन्होंने आजतक से इस बात की पुष्टि की कि तस्वीर में दिख रहे व्यक्ति का तिरुपति मंदिर से कुछ लेना-देना नहीं है.
इससे पहले फैक्टली भी इस दावे की सच्चाई बता चुका है. साफ है, पाकिस्तान के एक व्यापारी को आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर का पंडित बताया जा रहा है, जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है.