टी-20 वर्ल्ड कप के बीच सोशल मीडिया पर भारत-पाक मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे विराट कोहली के पिता के निधन से संबंधित बताया जा रहा है. कहा ये जा रहा है कि जब कोहली मैच खेल रहे थे तब उनके पिता की मौत की खबर आई. ऐसा होने पर कप्तान रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों से एक मिनट का शोक प्रकट करने के लिए कहा.
दुख जताते हुए आगे लिखा गया है कि इस दौरान कोहली पर क्या बीती होगी कि वो अपने पिता के गुजर जाने के बाद घर नहीं जा पाए क्योंकि वो देश के लिए खेल रहे थे.
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में बैटिंग कर रहे रोहित शर्मा को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से कुछ बातचीत करते देखा जा सकता है. इसके बाद डगआउट में (बाउंड्री के बाहर की वो जगह जहां अन्य खिलाड़ी बैठे रहते हैं) कोहली खड़े दिखते हैं. फिर भारत के सभी खिलाड़ी एक घुटना जमीन पर टिकाकर बैठ जाते हैं और पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने सीने पर हाथ रखे दिखते हैं.
ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए एक बेटिंग ऐप का प्रचार भी किया जा रहा है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि विराट कोहली के पिता का निधन हाल-फिलहाल में नहीं बल्कि साल 2006 में हुआ था. जिस रात ये खबर आई, उसके अगले दिन विराट ने रणजी ट्रॉफी का मैच खेला था और फिर उसके बाद वो पिता के क्रिया-कर्म में शामिल होने गए थे.
वहीं, वायरल हो रहा वीडियो साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप का है जब भारत और पाकिस्तान की टीमों ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर' मूवमेंट के प्रति अपना सर्मथन जाहिर किया था.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें कई रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली के निधन के बारे में बताया गया है. विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उनके पिता की मृत्यु 18 दिसंबर, 2006 को हुई थी.
अमेरिकी पत्रकार ग्राहम बेन्सिंगर को दिए गए एक दूसरे इंटरव्यू में कोहली ने इस बारे में विस्तार से बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनके पिता ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग करते थे. 2006 में उनका शेयर ट्रेडिंग का अकाउंट क्रैश हो गया और उन्होंने इससे कमाया हुआ सारा पैसा गंवा दिया. इससे उन्हें बड़ा धक्का लगा और वो तनाव में रहने लगे. इसके चलते उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आ गया और उनके शरीर के एक तरफ पर लकवा मार गया. मानसिक और शारीरिक तौर पर उनकी हालत काफी खराब हो गई थी.
कुछ हफ्तों बाद रात में उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका दिल्ली में देहांत हो गया. इस दौरान इस दौरान दिल्ली में रणजी ट्रॉफी का मैच चल रहा था. दिन का खेल खत्म होने के वक्त कोहली नाबाद थे. जिस रात कोहली के पिता का निधन हुआ उसके अगले दिन उन्हें अपनी बैटिंग को आगे बढ़ाना था. पिता के निधन के बावजूद कोहली ने घर वालों से बात कर के सुबह मैच खेलने का निर्णय लिया. मैच के बाद वो अपने पिता के क्रिया-कर्म में शामिल हुए थे.
खबरों के अनुसार, कर्नाटक के खिलाफ इस मैच में कोहली ने 90 रन बनाए थे और ये मैच ड्रॉ हुआ था. खेल के प्रति इस तरह के समर्पण को लेकर उस समय कोहली को काफी सराहना मिली थी.
क्या है वायरल वीडियो की कहानी?
ये वीडियो 24 अक्टूबर, 2021 को दुबई में खेले गए भारत-पाक टी-20 वर्ल्ड कप मैच का है. वीडियो के स्क्रीनशॉट्स के साथ उस समय कई खबरें छपी थीं. दैनिक भास्कर की खबर में बताया गया है कि इस मैच के दौरान दोनों देशों के खिलाड़ियों ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का समर्थन किया था. ये रंगभेद के खिलाफ शुरू किया गया आंदोलन था. इसी को समर्थन देने के लिए भारतीय खिलाड़ी घुटने पर बैठे थे. दरअसल उस समय अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड नाम के एक अश्वेत की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. फ्लॉयड को पुलिसकर्मियों ने जमीन पर उल्टा लिटाकर उनकी गर्दन को घुटने से करीब 9 मिनट तक दबाए रखा था. सांसें रुकने से फ्लॉयड की मौत हो गई थी. इसी के बाद दुनिया भर में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' अभियान शुरू हुआ था.
अर्जुन डियोडिया