Advertisement

फैक्ट चेक: ना मियांं मुस्लिम ना बीवी, फिर भी इस बेरहम पिटाई को कैसे दिया गया सांप्रदायिक रंग

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पति-पत्नी दोनों हिन्दू हैं. मामले को बेवजह सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है. इटावा में आजतक के संवाददाता अमित तिवारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक मुस्लिम शख्स ने अपनी हिन्दू पत्नी को बुरी तरह पीटा.
सच्चाई
इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं हैं. पति-पत्नी दोनों हिन्दू ही हैं.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली ,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

किसी महिला को बेरहमी से पीटते हुए शख्स का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.  इसमें एक आदमी, महिला के बाल पकड़कर खींचते हुए उसे चारपाई पर पटक देता है और उस पर डंडे बरसाने लगता है. महिला बुरी तरह चीखते-चिल्लाती हुई दिखती है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये एक मुस्लिम है जो अपनी हिन्दू पत्नी को बेरहमी से मार रहा है.

Advertisement

इसे ट्वीट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “कुछ दिन पहले इसको ट्विटर पर बहुत से लोगों ने समझाया था तो बोली तुम नफरती हो हिन्दू मुस्लिम करते हो अब ये अपने अब्दुल के साथ सेकुलरिज्म इंज्वाय कर रही हे गौर से देखिए”. इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि पति-पत्नी दोनों हिन्दू हैं. मामले को बेवजह सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है.
 

कैसे पता लगाई सच्चाई?


कीफ्रेम्स को रीवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 5 जून के एक ट्वीट में मिला. इसके मुताबिक डंडे से मार खा रही महिला का नाम ज्योति है. उसे बुरी तरह पीटने वाला व्यक्ति उसका पति शिवम है. इस वीडियो को शेयर करने वाले कुछ ट्वीट्स में लिखा है कि ये घटना उत्तर प्रदेश के इटावा शहर की है.  

Advertisement


इटावा में ऐसी घटना के बारे में खोजने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. ‘अमर उजाला’ के मुताबिक, ये वाकया इटावा के बकेवर क्षेत्र के नहरिया गांव की है . खबर के मुताबिक, दहेज की मांग पूरी न होने के कारण इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटा था.

'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट में पीड़िता की मां, मुन्नी देवी के हवाले से बताया गया है कि पांच साल पहले उनकी बेटी ज्योति यादव की शादी हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शिवम यादव से हुई थी. शिवम के पिता का नाम अवदेश यादव है. ज्योति और शिवम की दो बेटियां हैं. दहेज की मांग करते हुए इससे पहले भी शिवम कई बार ज्योति के साथ मारपीट कर चुका है.

खबर के मुताबिक, ये वीडियो 1 जून का है, जब शिवम ने घर पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे अधमरी हालत में छोड़कर वहां से भाग गया. सूचना मिलने पर महिला की मां ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही, उन्होंने आरोपी दामाद और उसके माता-पिता के खिलाफ थाना बकेवर में रिपोर्ट दर्ज कराई. शिवम ने खुद अपनी पत्नी को पीटते हुए ये वीडियो बनाया था, जो बाद में वायरल हो गया.

इटावा में आजतक के संवाददाता अमित तिवारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं हैं. इस पूरे मामले को लेकर  इटावा (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने जानकारी दी है जिसे नीचे वीडियो में देखा जा सकता है. 

Advertisement

6 जून को ‘एमएसएस न्यूज’ ने ज्योति से इस घटना को लेकर बात की थी. ज्योति अपने पति शिवम पर दहेज मांगने का आरोप तो लगाती ही है, साथ ही ये भी कहती है उसका किसी और के साथ अफेयर है. इसके खिलाफ आवाज उठाने पर ही उसके पति ने उसे जान से मारने की कोशिश की थी.


साफ है, अपनी पत्नी को बुरी तरह पीट रहे एक व्यक्ति के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement