बीते 13 फरवरी को कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां-बेटी की आग में झुलस कर मौत हो गई थी.
इस दर्दनाक घटना के बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें दो लोगों के शरीर पर आग लगी हुई देखी जा सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि इन लोगों ने यूपी में 'बुलडोजर' कार्रवाई के विरोध में अपने शरीर पर आग लगा ली.
वीडियो में दो लोगों के शरीर पर आग लगी हुई दिख रही है जिसे कुछ लोग कंबल डालकर बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ लोग पुलिसवालों पर और बुलडोजर पर ईंटे भी फेंक रहे हैं.
कई लोग इस घटना को उत्तर प्रदेश का बता रहे हैं और इसके लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “बाबा जी के बुलडोजर चलने की करवाही को लेकर 2 लोगो ने खुद को जिंदा जलाया. उत्तर प्रदेश का रामराज्य”.
वहीं, एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “बाबा जी के बुलडोजर चलने की करवाही को लेकर 2 लोगो ने खुद को जिंदा जलाया”
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि बिहार की राजधानी पटना का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन्हें रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने से हमें 16 फरवरी 2023 को छपी ईटीवी भारत की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो के एक हिस्से को भी देखा जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना, पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गुमटी इलाके के पास हुई थी. दरअसल, इस इलाके में कई सारी दुकानें हैं. इस इलाके की जमीन को लेकर यहां के दुकानदारों और रेलवे के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है.
16 फरवरी को रेलवे पुलिसकर्मी इस इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे. जब वो जबरन दुकानों को खाली करवाने लगे तो दो लोगों ने आग लगा आत्मदाह करने की कोशिश की. आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई.
इस घटना के बारे में सभी प्रमुख मीडिया आउटलेट्स ने खबर छापी थी. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना में आग से झुलसने वालों में हार्डवेयर दुकानदार अनिल कुमार और मुन्ना कुमार सहित चार लोग शामिल हैं. घटना के बाद अनिल कुमार को तुरंत अपोलो बर्न अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां के डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया था, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई.
इस घटनाक्रम से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट हमें मिरर नाउ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली. इसमें भी इस मामले को पटना का बताया गया है.
कुल मिलाकर बात साफ है, बिहार में खुद को आग लगाने वाले दो लोगों का वीडियो यूपी का बताकर पेश किया जा रहा है.
(रिपोर्ट: आशीष कुमार)