Advertisement

फैक्ट चेक: एसिड अटैक पर आधारित नुक्कड़ नाटक का वीडियो असली घटना बताकर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कैसे एक लड़के ने लड़की पर तेजाब फेंक दिया. आजतक की टीम ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो दावे की कुछ और ही सच्चाई निकलकर सामने आई.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़के ने लड़की पर तेजाब फेंक दिया.
सच्चाई
ये कोई असली घटना नहीं बल्कि दिल्ली के एक नुक्कड़ नाटक का वीडियो है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल है जिसे एक लड़की पर एसिड अटैक की घटना से संबंधित बताया जा रहा है. इसमें भगवा गमछा डाले कुछ लोग दिख रहे हैं. उनमें से एक लड़का अचानक एक लड़की के चहरे पर बोतल से पानी जैसा कोई पदार्थ फेंक देता है. लड़की दर्द से चीखने लगती है और अपना चेहरा पकड़कर जमीन पर बैठ जाती है. 

Advertisement

इस वीडियो को फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ लोग लिख रहे हैं, 'लड़की के ऊपर तेजाब डाल दिया, ऐसे लड़कों के साथ क्या करना चाहिए'. वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे लोग कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने लिखा कि बीजेपी सरकार में कुछ भी हो सकता है, वहीं एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि कि ऐसे काम भगवाधारी ही क्यों करते हैं.

'आजतक' की जांच में पता चला कि ये किसी असली घटना का नहीं. बल्कि, दिल्ली के एक नुक्कड़ नाटक का वीडियो है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

गौर से देखने पर हमें वायरल वीडियो में कोने पर ‘Aim Organic India’ लिखा नजर आया. ‘Aim Organic India’ को सर्च करने पर हमें इसी नाम का एक फेसबुक पेज मिला. यहां वायरल वीडियो का लंबा वर्जन 24 जून, 2023 को शेयर किया गया था. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'आपके घर भी तो बेटियां है- Sky Theatre and Child Development Club”.

Advertisement

तीन मिनट लंबे इस वीडियो को पूरा देखने पर ये साफ समझ आ रहा है कि ये कोई नाटक है. आमतौर पर ऐसे नाटकों को नुक्कड़ नाटक कहा जाता है. थिएटर ग्रुप्स इन्हें सार्वजनिक जगहों पर जागरूकता फैलाने के मकसद से प्रस्तुत करते हैं.

‘Aim Organic India’ ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया था. यूट्यूब वीडियो में ‘PARDEEP NAIN’ नाम के किसी व्यक्ति का नाम लिखा है. साथ में बताया गया है कि ये प्रस्तुति दिल्ली के द्वारका स्थित स्काई थिएटर्स ग्रुप की है.

हमें परदीप नैन नाम का एक फेसबुक प्रोफाइल मिला. इसी प्रोफाइल के एक पोस्ट में परदीप का फोन नंबर भी मिल गया. उन्होंने हमें बताया कि ‘Aim Organic India’ पेज वही चलाते हैं और नुक्कड़ नाटक का ये वीडियो उन्होंने ही दिल्ली के द्वारका में शूट किया था, जिसे अब भ्रामक जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है.

उनका कहना था कि ये नुक्कड़ नाटक स्काई थिएटर्स ग्रुप ने किया था. वो बस पास में खड़े होकर नाटक को शूट कर रहे थे. परदीप की मदद से हमारी बात सुमित यादव से हुई जो स्काई थिएटर्स चलाते हैं. सुमित ने भी हमें यही बताया कि ये नुक्कड़ नाटक उन्हीं की टीम ने समाज में जागरूकता फैलाने के मकसद से किया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement