जहां एक तरफ राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक की कई हस्तियां शामिल हुईं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें न्योता तो मिला लेकिन वे अयोध्या न आ सके.
क्रिकेटर विराट कोहली को भी इस कार्यक्रम में आने का न्योता तो मिला था, लेकिन वो इसमें आए या नहीं, इसे लेकर लोग असंमजस में हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो के जरिए यह दावा कर रहे हैं कि कोहली इस कार्यक्रम में आए थे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुर्ता पायजामा पहने विराट कोहली को कुछ लोगों के साथ किसी सजे-धजे आयोजन स्थल में जाते देखा जा सकता है.
सिर्फ यही नहीं, एक फोटो को शेयर करते हुए यह भी कहा जा रहा है कि विराट की पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में गई थीं. फोटो में काला चश्मा लगाए एक महिला को किसी कार्यक्रम में बैठे देखा जा सकता है. हालांकि, एक रेलिंग की वजह से महिला का सिर्फ आधा चेहरा ही दिख रहा है.
फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर ये वीडियो और तस्वीर काफी वायरल हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि विराट कोहली का यह वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि पिछले साल मुंबई में हुए एक गणेश महोत्सव कार्यक्रम का है. वायरल तस्वीर में दिख रही महिला भी अनुष्का शर्मा नहीं हैं.
विराट और अनुष्का, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे.
कैसे पता की सच्चाई?
सबसे पहले हमने यह देखा कि क्या विराट-अनुष्का की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की कोई तस्वीर सामने आई है. लेकिन हमें दोनों की ऐसी कोई फोटो नहीं मिली. ऐसा होना लगभग असंभव है कि विराट-अनुष्का जैसी बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम में जाएं और उनकी कोई फोटो न सामने आए.
किसी विश्वनीय खबर में भी पुख्ता तौर पर इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये दोनों कार्यक्रम में शामिल हुए थे. हमने राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों और कार्यक्रम को कवर करने वाले पत्रकारों से भी बात की. दोनों का यही कहना था कि उन्होंने विराट-अनुष्का को नहीं देखा.
तो क्या है इस वीडियो की कहानी?
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से मिलते जुलते कई वीडियो इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मिले. यहां इन्हें पिछले साल सितंबर में शेयर किया गया था.
वीडियो के साथ बताया गया है कि विराट कोहली, राहुल कनाल नाम के एक शख्स के घर पर गणपति दर्शन करने गए. खोजने पर सामने आया कि राहुल कनाल, शिवसेना से जुड़े नेता और एक कारोबारी हैं. राहुल कनाल ने खुद भी इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के कार्यक्रम में शामिल होने का वीडियो 23 सितंबर, 2023 को शेयर किया था.
वायरल वीडियो की एक तस्वीर को एक अखबार ने भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बताकर छाप दिया था. हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि कोहली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे जरूर थे, लेकिन निजी कारणों से उन्हें वहां से जाना पड़ा लेकिन यहां हम इस बात की पुष्टि नहीं करते.
यहां ये भी बता दें कि हाल ही में बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि कोहली निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे.
वायरल तस्वीर में दिख रही यह महिला अनुष्का नहीं हैं
हमने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का पूरा वीडियो ध्यान से देखा. हमें यह पता चल गया कि वायरल तस्वीर, कार्यक्रम के वीडियो के कौन से हिस्से से उठाई गई है. यह हिस्सा वायरल वीडियो में ">1.25.52 पर आता है.
इस वीडियो में भी रेलिंग की वजह से महिला की शक्ल पूरी नहीं दिख रही है. लेकिन आसपास बैठे लोग दिख रहे हैं. इस महिला के बगल में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री बैठे हुए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर खोजबीन से पता चला कि महिला की दूसरी तरफ जगतगुरु निम्बार्काचार्य हैं.
हालांकि, उनकी पूरी शक्ल नहीं दिख रही लेकिन कार्यक्रम में आए दूसरे संत-महाराज की तस्वीरों ( ) से हमें यह बात पता चली कि ये व्यक्ति निम्बार्काचार्य ही हैं.
यह महिला अनुष्का शर्मा है या नहीं, यह पता करने के लिए हमने निम्बार्काचार्य के सहयोगी बलवंत से बात की. बलवंत ने निम्बार्काचार्य से पूछ कर बताया कि उनके बगल में अनुष्का शर्मा नहीं बैठी थीं. हालांकि, वो यह नहीं बता पाए की ये महिला कौन थी.
यहां ये बात स्पष्ट हो जाती है कि विराट-अनुष्का के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की बात बेबुनियाद है.