केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान बीजेपी नेताओं के विरोध और बहिष्कार की रणनीति भी अपना रहे हैं. बीते 14 अगस्त को यूपी के मुजफ्फरनगर में किसान नेता राकेश टिकैत के गांव सिसौली में बीजेपी विधायक उमेश मलिक के काफिले पर हमला किया गया. इससे पहले भी कई जगह किसानों ने बीजेपी नेताओं पर हमला किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सनी देओल भीड़ से घिरे दिख रहे हैं. सनी के आस पास खड़े लोग धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं और सुरक्षाकर्मी उनका बचाव करते दिख रहे हैं. वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि किसानों ने सनी को घेर कर उनकी पिटाई की. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने इसकी पड़ताल की है. देखिए.