सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाब गायक और कांग्रेस नेता शुभदीप सिद्धू की रविवार 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनकी मौत के बाद पंजाब के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग और गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस कत्ल की जिम्मेदारी ली. एक फेसबुक पोस्ट के जरिए गोल्डी बराड़ ने दावा किया कि उसने 2021 में मारे गए यूथ अकाली दल के विक्की मिद्दुखेड़ा और स्टूडेंट लीडर गुरलाल बराड़ की मौत का बदला लेने के लिए मूसेवाला की हत्या की. लेकिन क्या सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए जिम्मेदार गैंगस्टर ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ फोटो खिंचा रखी है? देखें वायरल टेस्ट.