समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव का 22 नवंबर को 83वां जन्मदिन था. इसी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें समाजवादी टोपी पहने एक आदमी मुलायम सिंह यादव की तस्वीर को कुछ खिलाते हुए नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये मुलायम के बेटे अखिलेश यादव हैं जो अपने पिताजी के जीवित होने के बावजूद उनकी तस्वीर को मिठाई खिला रहे हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो में देखिए क्या है असल सच्चाई.