अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के बाद से सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें मुस्लिम समुदाय के लोग योग करते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें सऊदी अरब की हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स कह रहे हैं कि ये उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो कहते हैं कि योग सिर्फ एक समुदाय से ताल्लुक रखता है. वायरल हो रही तस्वीरों की इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम ने पड़ताल की. इस वीडियो में देखें क्या है इन वायरल तस्वीरों का दावा.