अगर खाने-पीने के ठेले और खोमचे के आसपास गंदगी दिख जाए तो आपका स्वाद किरकिरा होना स्वाभाविक है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को कोई अगर देख ले तो हो सकता है कि वह दोबारा किसी ठेले पर खाने ही ना जाए. सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसके साथ दावा ये है कि खाने-पीने की चीजें बेचने वाला एक मुस्लिम ठेले वाला पीने के पानी में अपना पेशाब मिलाते हुए पकड़ा गया है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. इतनी बात सच है कि गुवाहाटी के इस ठेले वाले को ठेले पर इस्तेमाल होने वाले मग में पेशाब करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में लिया है लेकिन ये व्यक्ति मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है. वीडियो देख जानें सच्चाई.