मैनपुरी, यूपी में देसी पिस्टल रखने की वजह से गिरफ्तार हुई लड़की का वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. अब कुछ लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि ये युवती मुस्लिम समुदाय से है. ऐसा कहते हुए मुस्लिम समाज पर निशाना साधा जा रहा है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि हाल ही में जिस लड़की को गैर-कानूनी पिस्टल रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था वो हिंदू है. मैनपुरी के सदर कोतवाली थाने के एसएचओ अनिल सिंह ने ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है. हमने ये वीडियो मैनपुरी के सदर कोतवाली थाने के एसएचओ अनिल सिंह को भी भेजा. उन्होंने हमें बताया कि गैर-कानूनी तमंचा रखने के मामले में गिरफ्तार हुई लड़की के मुस्लिम होने की बात सिर्फ एक अफवाह है. वो कहते हैं, “लड़की का नाम करिश्मा यादव है और वो हिंदू धर्म से है. उसकी उम्र 19 साल है.”