कर्नाटक में चल रहा हिजाब विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. 8 फरवरी को इस मामले में हिंसा की घटनाएं भी देखने को मिलीं. बात इतनी बढ़ गई कि तीन दिन के लिए स्कूल-कॉलेज तक बंद करने पड़े. मामले को लेकर कई हस्तियों ने इसके पक्ष में बयान दिया तो कई ने इसके विरोध में. इस मामले से जोड़ते हुए अब एक बेहद दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसे शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि आरएसएस के एक कार्यक्रम में बुर्का जलाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और जलाने वाले खुद ही जल गए. जानें इसकी सच्चाई.