राम भक्तों को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का बेसब्री से इंतजार है. इसी को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में कई विकास के कार्य भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत रेलवे स्टेशन की तस्वीर वायरल हो रही है जिसके अंदर हाईटेक ट्रेन को आते-जाते देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि ये स्टेशन अयोध्या का है जो बहुत जल्द ही देश को समर्पित किया जाएगा. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया. देखें क्या है इसकी सच्चाई.