सोशल मीडिया पर हिटलर का एक वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहै है. इसमें लोग बिना पीएम मोदी का नाम लिए की उनकी तुलना हिटलर से कर रहे हैं. साथ ही लोग व्यंग कर रहे हैं कि हिटलर भी जनता के गुस्से को शांत करने के लिए अकसर रोता था. जानने के लिए देखें क्या है हिटलर के वीडियो की हकीकत.