इन दिनों तालिबान को समर्थन देने के मसले पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव चल रहा है. इस बीच शनिवार को खबर आई कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 27 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल का को अगवा कर लिया गया. ये अपहरण वहां के पॉश माने जाने वाले एक बाजार से दिनदहाड़े हुआ. अगवा करने के बाद सिलसिला अलीखिल के साथ काफी मारपीट की गई. बुरी तरह यातनाएं देने के 5 घंटे बाद अपहरणकर्ता सिलसिला अलीखिल को एक सुनसान सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. इस घटना से अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत पूरे विश्व में तहलका मच गया. इस बीच सोशल मीडिया में अफगान राजदूत की बेटी की एक कथित तस्वीर वायरल होने लगी. देखें इस तस्वीर का फैक्ट चेक.