क्या UP के प्रयागराज में एक युवती ने आत्मरक्षा के लिए दो लोगों की हत्या कर दी? Social Media पर भगवा कपड़े पहने तलवार को नमन करती एक महिला की तस्वीर वायरल हो रही है. इसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये महिला इलाहाबाद की रहने वाली 16 वर्षीय शीषा साहू है. इसके साथ दो मुस्लिम युवकों ने बलात्कार करने की कोशिश की, जिसके बाद महिला ने आत्मरक्षा में दोनों युवकों की हत्या कर दी. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा बेबुनियाद है. तस्वीर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की रहने वाली साध्वी सरस्वती की है. साथ ही इलाहाबाद (प्रयागराज) में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. देखें ये वीडियो.