अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण किया. बहुत ही भव्य कार्यक्रम वाराणसी में आयोजित किया गया था जिसमें लाखों के साथ बीजेपी के बड़े-बड़े नेता और मंत्री शामिल हुए. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले इसे बेहद अहम माना जा रहा है. लोकार्पण के बाद से ही सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. जनता इस बात का आकलन लगाने की कोशिश कर रही है कि आगामी चुनाव में इसका कितना फायदा बीजेपी को मिलने वाला है. ऐसे में एक और वीडियो वायरल होने लगा है जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता पीएम मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. देखें क्या है वीडियो का सच.