मध्य प्रदेश के उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से चार पर रासुका भी लगाई जा चुकी है. इस बीच सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो वायरल होने लगा है. दावा किया जा रहा है कि उज्जैन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वालों का क्या हाल किया गया, ये वीडियो में देखा जा सकता है. वीडियो में नजर में आ रहा है कि कुछ युवा लड़कों के साथ एक गाड़ी में मारपीट हो रही है और उनसे जबरन पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाए जा रहे हैं. वीडियो में पीछे से एक आदमी की आवाज आ रही है जो लड़कों से गाली गलौज कर रहा है. एक लड़के के सिर से खून निकलता भी देखा जा सकता है. इंडिया टुडे एंटी फेक वॉर न्यूज रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो देख जानें सच्चाई.