बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे हाथ में तलवार लिए हैं और सिर पर सिखों का धार्मिक केसरिया कपड़ा बांधे हैं. उनके साथ सिख समुदाय के कुछ लोग भी खड़े दिख रहे हैं. तस्वीर को कंगना रनौत से जोड़ते हुए दावा किया जा रहा है कि ऋतिक रोशन किसान आंदोलन को समर्थन देने पहुंचे हैं. इंडिया टुडे ने पड़ताल में पाया कि ऋतिक रोशन की ये तस्वीर जनवरी 2018 की है जब वे मुंबई में सिख गुरु गोविंद सिंह जी की 351वीं जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. ऋतिक रोशन के ऑफिस ने भी इंडिया टुडे से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि पोस्ट में किया गया दावा गलत है.