सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है. इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में मोदी एक शख्स के साथ खड़े दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये शख्स सामाजिक कार्यकर्ता और आंदोलनकारी अन्ना हजारे हैं और ये दुर्लभ तस्वीर आरएसएस शिविर में खींची गई थी.इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. तस्वीर में नरेंद्र मोदी के साथ खड़े दिख रहे शख्स अन्ना हजारे नहीं बल्कि लक्ष्मणराव इनामदार हैं. इनामदार गुजरात में आरएसएस को स्थापित करने वाले लोगों में से एक थे और मोदी के करीबी थे. देखें वीडियो.