पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाला कराची शहर में 18 दिसंबर 2021 को एक विस्फोट से दहल गया. खबर लिखे जाने तक दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हो चुकी थी और कई घायल थे. बताया जा रहा है कि यह धमाका एक इमारत के नीचे गैस पाइपलाइन में रिसाव के चलते हुआ. धमाके के बाद से सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें इस घटना से जोड़ा जा रहा है. इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि दोनों तस्वीरें सालों पुरानी है और इनका कराची में शनिवार को हुए धमाके से कोई लेना-देना नहीं है. देखिए ये वीडियो.