सोशल मीडिया पर वायरल ट्विटर के एक स्क्रीनशॉट के मुताबिक एक मौलवी मुस्लिम लड़कियों से कह रहे हैं कि वो हिन्दू लड़कों को प्रेमजाल में फसाएं ताकि आने वाले चुनाव में बीजेपी जो हराया जा सके. अगर इस स्क्रीनशॉट यकीन करें तो ये ट्विटर अकाउंट अहमद अली अंसारी नाम के एक व्यक्ति का है जिनका ट्विटर हैंडल "@Ansar2ali2" है. स्क्रीनशॉट में लिखा है "बीजेपी के मुख्य वोटर हैं हिंदू लड़के, सभी मुस्लिम लड़कियों से गुजारिश है कि अगले छह महीने तक हिन्दू लड़को को प्रेमजाल में फसाओं, फिर कांग्रेस को वोट देने के लिए मनाओं जिससे बीजेपी हार जायेगी." इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल ट्वीट फर्जी है. इसे एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है. देखें वीडियो.