चरणजीत सिंह चन्नी ने 20 सितंबर को पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. जिसके बाद वो राजनीति के चर्चा के केंद्र बन गए. सोशल मीडिया पर भी चन्नी छाए रहे. और शपथग्रहण के वीडियो-तस्वीर इंटरनेट पर शेयर किए गए. अब सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं हैं कि शपथग्रहण के दौरान ‘अल्लाह हू अकबर’ और ‘हालेलुया’ के नारे गूंजे. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने इसकी पड़ताल की. और निष्कर्ष निकला कि शपथग्रहण समारोह का जो वीडियो शेयर किया जा रहा है वो मात्र छोटा सा हिस्सा है. और समारोह में अन्य धर्मों के भी नारे लगे हैं. देखें वीडियो.