क्या किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया को धमकाया है? सोशल मीडिया पर टिकैत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि उनका अगला निशाना मीडिया है. इस 12 सेकेंड के वीडियो में राकेश टिकैत को कहते हुए सुना जा सकता है, 'सब लोग साथ दो. अगला टॉरगेट मीडिया हाउस है. आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए.' इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है और बयान एक छोटा हिस्सा वायरल किया जा रहा है. असली वीडियो में राकेश टिकैत किसानों को लेकर केंद्र सरकार और इसकी नीतियों की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि सरकार का अगला निशाना मीडिया है. वे मीडिया से किसानों का साथ देने को कह रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.