ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री का लिज ट्रस का कथित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें आरोप है कि लिज ने भारत को 'अनपढ़ नेताओं' 'बाबाओं की बातें सुनने वाला देश' बताया है. क्या है ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री से जुड़े इस बयान का सच? देखें फैक्ट चेक.