सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तीन मुस्लिम लड़के दो हिन्दू लड़कियों को छेड़ रहे थे, जिसके जवाब में लड़कियों ने तीनों की आंखें फोड़ दीं. वीडियो देखने में किसी सीसीटीवी फुटेज जैसा लग रहा है जिसमें एक बस स्टैंड पर तीन लड़के एक लड़की के साथ बदतमीजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इस बीच वहीं मौजूद एक दूसरी लड़की आ जाती है और लड़को की आंखों में कुछ स्प्रे कर देती है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि वायरल वीडियो किसी असली घटना का नहीं है. वीडियो काल्पनिक है और इसे जागरूकता फैलाने के मकसद से बनाया गया था. देखें वीडियो.