Advertisement

22 साल की युवती का 8 साल की बच्ची जैसा शरीर, ये है वजह

Shortest girl Rare Brain Cancer: अगर शरीर में कोई विकार हो तो इसका असर आपकी पूरी जीवनशैली पर पड़ता है. शॉना रे (Shauna Rae) की लंबाई 3 फुट 10 इंच है. वह इस कारण कई परेशानियों को झेल रही हैं.

Shauna Rae (Credit: I Am Shauna Rae/TLC) Shauna Rae (Credit: I Am Shauna Rae/TLC)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • लड़की की लंबाई है 3 फुट 10 इंच
  • दुर्लभ प्रकार का ब्रेन कैंसर हुआ था

Shortest girl Hight, Rare Brain Cancer: नाम है शॉना रे (Shauna Rae) ....उम्र है 22 साल. लेकिन उनका शरीर देखने में 8 साल की बच्‍ची की तरह है. जब वह 6 साल की थीं तो उनको दुर्लभ प्रकार का ब्रेन कैंसर (Brain Cancer) हुआ था. जिसके बाद उनकी कीमोथैरेपी हुई. कीमोथैरेपी से उन्‍हें कैंसर से तो निजात मिल गई लेकिन इससे पिट्‌यूइटरि ग्‍लैंड (Pituitary gland) पर असर पड़ा. जो ठीक से काम नहीं कर रहा है. 

'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब शॉना 16 साल की हुईं तो उन्‍होंने ये जान लिया कि अब उनका शारीरिक विकास नहीं होगा, जबकि उन्‍होंने लंबाई से संबंधित ग्रोथ हार्मोंस भी लिए थे. शॉना की लंबाई 3 फुट 10 इंच है. 

Advertisement

कई दिक्‍कतें आती हैं 
शॉना को कई दिक्‍कतें आती हैं, इनमें सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि वह रोमांटिंक डेट पर नहीं जा पाती हैं. शराब नहीं पी पाती हैं. शॉना ने हाल में दिए इंटरव्‍यू में बताया, ' मेरी आखिरी रिलेशनशिप इसलिए खत्‍म हो गई, क्‍योंकि मेरा बॉयफ्रेंड मुझे बाहर रेस्‍टोरेंट में नहीं ले जाना चाहता था.

हालांकि, उन्‍होंने इंटरव्‍यू में खुलकर कई बातें की. जहां उन्‍होंने बताया कि इन सारी दिक्‍कतों बाद भी उन्‍हें संबंध बनाते हुए कोई परेशानी नहीं होती है. 

क्‍या है पिट्‌यूइटरि ग्‍लैंड का काम 
पिट्‌यूइटरि ग्‍लैंड को मास्‍टर ग्‍लैंड भी कहते हैं, क्‍योंकि ये शरीर के तमाम हार्मोन ग्‍लैंड को नियंत्रित करता है. जिसमें थॉयराइड, आर्देनल्‍स, ओवरी और टेस्टिकक्‍लस शामिल हैं. वहीं ये कई हार्मोन भी बनाता है. जो शरीर के कई हिस्‍सों पर असर डालता है. कुल मिलाकर ये दिमाग, स्किन, एनर्जी, मूड, प्रजनन अंग, विजन, लंबाई और कई दूसरे कारकों पर सीधा असर डालता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement